Raju Srivastava Health Update Live: राजू के पीए बोले- उनकी हालत में नहीं हो रहा सुधार; फैंस कर रहे दुआएं
{"_id":"62fe159934e4e30a0c6d0299","slug":"raju-srivastava-related-all-updates-in-hindi-latest-news-breking-news-latest-update","type":"live","status":"publish","title_hn":"Raju Srivastava Health Update Live: राजू के पीए बोले- उनकी हालत में नहीं हो रहा सुधार; फैंस कर रहे दुआएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: Vikas Kumar
Updated Thu, 18 Aug 2022 04:47 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
देश के मशहूर हास्य कलाकार एवं अभिनेता राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है। वह बीते आठ दिन से दिल्ली एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। डॉक्टरों का कहना है कि श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। उनके फैंस की चिंता दूर करने के लिए प्रत्येक दिन एम्स प्रशासन उनका हेल्थ अपडेट जारी करता है। वहीं उनके फैंस राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे हैं। यहां पढ़ें उनके स्वास्थ्य से जुड़ी पल-पल की हर अपडेट्स...

राजू श्रीवास्तव
- फोटो : अमर उजाला

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
08:34 PM, 18-Aug-2022
'दोस्तों, कृपया राजू श्रीवास्तव के लिए प्रार्थना करें'
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन में राजू श्रीवास्तव को हराने वाले सुनील पाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार, 18 अगस्त को एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में सुनील पाल ने राजू श्रीवास्तव के हेल्थ की जानकारी देते हुए कहा, "दोस्तों, कृपया राजू श्रीवास्तव के लिए प्रार्थना करें ... उनकी हालत बहुत गंभीर है। डॉक्टर भी नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए। उनके दिमाग ने भी काम करना बंद कर दिया है।"
07:03 PM, 18-Aug-2022
परिजनों ने संकट मोचन मंदिर में की कामना
हास्य कलाकारराजू श्रीवास्तव भाई के छोटे भाई काजू की पत्नी श्रेया व उनकी भतीजी तनु श्रीवास्तव, उनके बचपन के मित्रों और प्रशंसकों ने संकट मोचन मंदिर, आनंदपुरी में एक पौधा लगाकर उनके स्वस्थ होने की कामना की।
06:50 PM, 18-Aug-2022
कानपुर में राजू के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन पूजन का आयोजन
युवा कायस्थ महासभा की ओर से गोविंद नगर स्थित श्री चित्रगुप्त धर्मशाला में हवन पूजन का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने आहूतियां डालकर राजू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान राजू श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप निगम, डॉ. हेमंत श्रीवास्तव, शैलेंद्र निगम, रितेश श्रीवास्तव, बिजेंद्र श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
06:18 PM, 18-Aug-2022
2005 में लाफ्टर चैलेंज ने दी पहचान
उनके दोस्त संजय कपूर बताते हैं कि जिस समय हम लोग मुंबई में एक साथ थे उस दौरान जूनियर आर्टिस्टों की जब भी जरूरत हुई तो लोगों ने राजू भाई को बुलाया। छोटा मंच हो या बड़ा हर जगह उन्होंने समा बांध दी, मगर उन्हें उनकी असली पहचान 2005 में लाफ्टर चैलेंज से मिली।
05:59 PM, 18-Aug-2022
स्कूल में मिमक्री सुनने के लिए लगती थी भीड़
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की मिक्री के चर्चे, तो स्कूल के समय से ही चले आ रहे हैं। मगर उन्हें अपनी असली पहचान 2005 में लाफ्टर चैलेंज में आने के बाद मिली। जिस समय वह स्कूल में बिक्री करते थे, तो मित्रों का जमावड़ा लग जाता था। यह कहना है राजू श्रीवास्तव के बचपन के मित्र संजय कपूर का। के ब्लॉक निवासी संजय कपूर ने बताया कि 1978 में सुभाष पब्लिक स्कूल में हम लोग साथ में ही पढ़ते थे। सन 1983 में पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों लोग साथ-साथ मुंबई भी गए।
05:09 PM, 18-Aug-2022
राजू की हालत में नहीं हो रहा कोई सुधार
राजू श्रीवास्तव के पीए गर्वित नारंग ने बताया कि रात में उन्हें कुछ इजेंक्शन दिए गए थे। मगर उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। सभी विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी देखरेख में लगे हैं। फिल्म जगत की हस्तियां भी काफी परेशान हैं। वह लगातार राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
04:52 PM, 18-Aug-2022
न्यूरो फिजिशियन डॉ. आंचल श्रीवास्तव की देखरेख में चल रहा राजू का इलाज
राजू श्रीवास्तव की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। एम्स के न्यूरो फिजिशियन डॉ. आंचल श्रीवास्तव की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात उनके शरीर में सूजन आ गई थी। जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़ रही है। वहीं, कानपुर में उनके फैंस ने हवन पूजन कर स्वस्थ होने की कामना की है।
04:45 PM, 18-Aug-2022
सिर की नस दबने के कारण नहीं हो पा रहा तेजी से सुधार
एम्स डॉक्टरों द्वारा एमआईआर कराए जाने पर जो रिपोर्ट आई, उसके मुताबिक उनके सिर की नस नबी हुई है। डॉक्टर्स जल्द इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इसको लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि नस दबी होने की वजह से उन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है।
04:39 PM, 18-Aug-2022
राजू का राजनैतिक सफर
2012 में समाजवादी पार्टी से जुड़ कर राजू श्रीवास्तव ने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। अखिलेश सरकार ने उन्हें सांसदीय का टिकट भी दिया था, मगर किन्ही कारणों से चुनाव से कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने टिकट वापस कर दी।
इसके बाद राजनाथ सिंह ने उन्हें भाजपा पार्टी में शामिल कराया। जिसके बाद वह मोदी के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने। साथ ही उन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारक का भी जिम्मा सौंपा। योगी सरकार के बनते ही उन्हें दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया गया।
इसके बाद राजनाथ सिंह ने उन्हें भाजपा पार्टी में शामिल कराया। जिसके बाद वह मोदी के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने। साथ ही उन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारक का भी जिम्मा सौंपा। योगी सरकार के बनते ही उन्हें दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया गया।
04:24 PM, 18-Aug-2022
राजू के स्वास्थ्य की कामना के लिए किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
कानपुर में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र की अगुवाई में व्यापारियों ने कलक्टरगंज स्थित मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव के स्वस्थ होने की कामना की गई। मंदिर परिसर में राजू श्रीवास्तव की फोटो लगाकर व्यापारी चालीसा पाठ में शामिल हुए।