West UP News Live: सहारनपुर में दर्दनाक हादसा, एक युवक की मौत, मोबाइल छीनकर ट्रेन से कूदे युवक की मौत
{"_id":"666410288f6fffcf9709dfed","slug":"meerut-news-live-read-all-updates-of-west-up-2024-06-08","type":"live","status":"publish","title_hn":"West UP News Live: सहारनपुर में दर्दनाक हादसा, एक युवक की मौत, मोबाइल छीनकर ट्रेन से कूदे युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ
Published by: कपिल kapil
Updated Sat, 08 Jun 2024 04:18 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
West UP News Live : सहारनपुर में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यहां पढ़िए वेस्ट यूपी का पल-पल का अपडेट-
सहारनपुर में हादसा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
04:07 PM, 08-Jun-2024
मोबाइल छीनकर ट्रेन से कूदे युवक की मौत, नहीं हुई पहचान
शामली में आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में सिलावर स्टेशन पर यात्री से मोबाइल छीनने के बाद ट्रेन से कूदे युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक के पास से मोबाइल बरामद हुआ है, जो यात्री से छीना हुआ बताया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
शनिवार सुबह आदर्श मंडी थाना पुलिस को सूचना मिली कि सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से गिरकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह पैसेंजर ट्रेन सुबह करीब साढ़े तीन बजे सहारनपुर से चलती है और शामली में करीब पांच बजे पहुंचती है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस के मुताबिक, मृतक के पास से एक मोबाइल मिला था। मोबाइल पर आई कॉल से पता चला कि यह मोबाइल जिला बागपत के गांव बूढ़पुर निवासी अनीस (65) का है। अनीस सहारनपुर से ट्रेन में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जब यह ट्रेन आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में सिलावर स्टेशन के नजदीक पहुंची तो उसमें सवार युवक ने अनीस का मोबाइल छीन लिया था और चलती ट्रेन से कूद गया था। ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अनीस बीमार है। वह इलाज के लिए देहरादून गए थे। देहरादून से सहारनपुर होते हुए ट्रेन से घर लौट रहे थे। आदर्श मंडी थाना पुलिस का कहना है कि ट्रेन के अंदर मोबाइल छीनने की घटना हुई है। इसकी रिपोर्ट थाना जीआरपी पर दर्ज की जाएगी। उधर, जीआरपी का कहना है कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
शामली में आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में सिलावर स्टेशन पर यात्री से मोबाइल छीनने के बाद ट्रेन से कूदे युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक के पास से मोबाइल बरामद हुआ है, जो यात्री से छीना हुआ बताया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
शनिवार सुबह आदर्श मंडी थाना पुलिस को सूचना मिली कि सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से गिरकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह पैसेंजर ट्रेन सुबह करीब साढ़े तीन बजे सहारनपुर से चलती है और शामली में करीब पांच बजे पहुंचती है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस के मुताबिक, मृतक के पास से एक मोबाइल मिला था। मोबाइल पर आई कॉल से पता चला कि यह मोबाइल जिला बागपत के गांव बूढ़पुर निवासी अनीस (65) का है। अनीस सहारनपुर से ट्रेन में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जब यह ट्रेन आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में सिलावर स्टेशन के नजदीक पहुंची तो उसमें सवार युवक ने अनीस का मोबाइल छीन लिया था और चलती ट्रेन से कूद गया था। ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अनीस बीमार है। वह इलाज के लिए देहरादून गए थे। देहरादून से सहारनपुर होते हुए ट्रेन से घर लौट रहे थे। आदर्श मंडी थाना पुलिस का कहना है कि ट्रेन के अंदर मोबाइल छीनने की घटना हुई है। इसकी रिपोर्ट थाना जीआरपी पर दर्ज की जाएगी। उधर, जीआरपी का कहना है कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
04:02 PM, 08-Jun-2024
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला
मेरठ में भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में शनिवार को सत्यवीर त्यागी और कमल दत्त शर्मा पीड़िता के घर पहुंचे।उन्होंने एसओ भावनपुर से मामले की जानकारी करते हुए किशोरी को ले जाने में शामिल महिला व कार चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
03:49 PM, 08-Jun-2024
शराबी की गर्दन काटने की सूचना पर दौड़ी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
मेरठ में शनिवार की दोपहर को उस समय पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया, जब पुलिस को एक शराबी द्वारा साथी शराबी की गर्दन काटने की सूचना मिली। जानकारी मिलने पर युवक के परिजन आरोपी को पकड़ लाए और घर में बंद करके उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी युवक को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में मामला दो शराबियों में मारपीट का निकाला। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
पुलिस के मुताबिक, खुशहाल कॉलोनी का रहने वाला अशरफ पुत्र अली हसन की शुक्रवार की रात माधवपुरम स्थित शराब के ठेके पर श्यामनगर के रहने वाले इमरान के साथ कहासुनी हो गई थी। जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर भी माधवपुरम स्थित शराब के ठेके पर दोनों का आमना-सामना हो गया। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई। जिसमें इमरान ने अशरफ की गर्दन में टाइल मारकर उसे घायल कर दिया। इसी बीच सड़क से गुजर रहे अशरफ के भतीजे साहिल ने घर जाकर शोर मचा दिया कि इमरान ने अशरफ का कत्ल कर दिया है। जिसके बाद बदहवास परिजन शराब के ठेके पर पहुंचे। जहां अशरफ नहीं मिला। इस दौरान परिजनों ने शराब के ठेके के निकट शराब पी रहे इमरान को पकड़ लिया। गुस्साए परिजन इमरान पर अशरफ की हत्या का आरोप लगाते हुए उसे उठाकर अपने साथ ले गए और अपने घर में बंद कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और इमरान को हिरासत में ले लिया। इमरान का कहना है कि अशरफ के गले में मामूली चोट आई थी, जिसके बाद वह शराब के ठेके से कहीं चला गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, खुशहाल कॉलोनी का रहने वाला अशरफ पुत्र अली हसन की शुक्रवार की रात माधवपुरम स्थित शराब के ठेके पर श्यामनगर के रहने वाले इमरान के साथ कहासुनी हो गई थी। जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर भी माधवपुरम स्थित शराब के ठेके पर दोनों का आमना-सामना हो गया। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई। जिसमें इमरान ने अशरफ की गर्दन में टाइल मारकर उसे घायल कर दिया। इसी बीच सड़क से गुजर रहे अशरफ के भतीजे साहिल ने घर जाकर शोर मचा दिया कि इमरान ने अशरफ का कत्ल कर दिया है। जिसके बाद बदहवास परिजन शराब के ठेके पर पहुंचे। जहां अशरफ नहीं मिला। इस दौरान परिजनों ने शराब के ठेके के निकट शराब पी रहे इमरान को पकड़ लिया। गुस्साए परिजन इमरान पर अशरफ की हत्या का आरोप लगाते हुए उसे उठाकर अपने साथ ले गए और अपने घर में बंद कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और इमरान को हिरासत में ले लिया। इमरान का कहना है कि अशरफ के गले में मामूली चोट आई थी, जिसके बाद वह शराब के ठेके से कहीं चला गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
01:18 PM, 08-Jun-2024
West UP News Live: सहारनपुर में दर्दनाक हादसा, एक युवक की मौत, मोबाइल छीनकर ट्रेन से कूदे युवक की मौत
सहारनपुर के गागलहेड़ी में भगवानपुर रोड पर ट्रक को ओवरटेक कर रहे बाइक सवार सामने आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
सहारनपुर के शारदा नगर निवासी रोहित चौधरी (26) पुत्र अमरजीत सिंह व उसका साथी चरणजीत सिंह पुत्र मोनू बाइक पर सवार होकर देर रात हरिद्वार जा रहे थे। भगवानपुर रोड पर हरियाबॉस के निकट पहुंचते ही ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी टक्कर सामने आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई। हादसे में रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी चरणजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
सहारनपुर के शारदा नगर निवासी रोहित चौधरी (26) पुत्र अमरजीत सिंह व उसका साथी चरणजीत सिंह पुत्र मोनू बाइक पर सवार होकर देर रात हरिद्वार जा रहे थे। भगवानपुर रोड पर हरियाबॉस के निकट पहुंचते ही ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी टक्कर सामने आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई। हादसे में रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी चरणजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।