Live
Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 21 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
उत्तर प्रदेश के मेरठ से जुड़ी आज - 21-11-2025 - की मुख्य और ताजा खबरें जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें। इस ब्लॉग के जरिए आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी जानने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए अमर उजाला के साथ।
लाइव अपडेट
Shamli: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर का युवती संग डांस वीडियो वायरल, कमरा खाली कराया-स्पष्टीकरण भेजा गया
शामली के कांधला में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का युवती संग डांस करते हुए वीडियो वायरल होने पर विभाग ने कार्रवाई की है। डॉक्टर से आवासीय कमरा खाली कराया गया और स्पष्टीकरण उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई शासन के निर्देश पर होगी।
और पढ़ेंMeerut: पूर्व विधायक पुष्पा चौहान का 90 वर्ष की आयु में निधन, आज सूरजकुंड में होगा अंतिम संस्कार
पूर्व विधायक पुष्पा चौहान का 90 वर्ष की आयु में मेरठ में निधन हो गया। वे 1981 में अलीगढ़ सिकंदराऊ से विधायक चुनी गई थीं। अंतिम संस्कार आज दोपहर सूरजकुंड में किया जाएगा।
और पढ़ेंMeerut: इंजीनियरिंग वर्क्स में 39 करोड़ का माल गायब, जीएसटी की छापेमारी में 7 करोड़ की कर चोरी का खुलासा
मेरठ के मोहकमपुर स्थित सुंदर इंजीनियरिंग वर्क्स पर राज्य कर विभाग की छापेमारी में 39 करोड़ का स्टॉक गायब मिला। जांच में लगभग 7 करोड़ की कर चोरी का मामला सामने आया। विभाग अब फर्म से रिकवरी की तैयारी कर रहा है।
और पढ़ेंUP: मैपिंग की गड़बड़ी से बीएलओ ऐप पर दिखे 69 फर्जी एंट्री जैसी वोटिंग, दो मतदाताओं के नाम कई जगह नजर आए
मेरठ में बीएलओ ऐप की मैपिंग गड़बड़ी से दो मतदाताओं के नाम कई जगह दिखने का मामला सामने आया। एक मतदाता के 36 और दूसरे के 33 वोट दिखाई दिए थे। जांच में स्थिति स्पष्ट हुई कि दोनों के वोट केवल मेरठ में ही दर्ज हैं।
और पढ़ेंसौरभ हत्याकांड: आज कैब चालक अजब सिंह से होगी जिरह, साहिल-मुस्कान के खिलाफ कसता जा रहा कानूनी शिकंजा
Saurabh murder case Latest Update: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आज कैब चालक अजब सिंह की कोर्ट में जिरह होगी। बुधवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपियों मुस्कान और साहिल की पहचान की थी। पुलिस लगातार अहम गवाहों को कोर्ट में पेश कर केस को मजबूत कर रही है।
और पढ़ेंMeerut: डीएम की चेतावनी-दो दिन में गणना प्रपत्र न लौटाना अनिवार्य, अन्यथा काटा जा सकता है वोटर लिस्ट से नाम
मेरठ में एसआईआर अभियान के तहत मतदाता सूची सत्यापन तेज कर दिया गया है। डीएम डॉ. वीके सिंह ने चेताया कि गणना प्रपत्र दो दिन में बीएलओ को न देने पर नाम वोटर लिस्ट से हट सकता है। जिले में केवल 1.50 लाख मतदाताओं का ही डिजिटल डाटा अपलोड हो सका है।
और पढ़ेंBijnor: भटियाना में युवक की रहस्यमय मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल