सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Fill the form from one place only or you will have to go to jail, District Magistrate issued instructions.

SIR Form : एक ही जगह से भरें फॉर्म वरना जाना पड़ जाएगा जेल, जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 21 Nov 2025 12:12 PM IST
सार

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों में लापरवाही करने वाले बीएलओ चिह्नित किए जा रहे हैं। ऐसे बीएलओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है।

विज्ञापन
Fill the form from one place only or you will have to go to jail, District Magistrate issued instructions.
एसआईआर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों में लापरवाही करने वाले बीएलओ चिह्नित किए जा रहे हैं। ऐसे बीएलओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है। वहीं डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मतदाताओं को सलाह दी है कि अगर एक से अधिक जगह से मतदाता हैं तो सिर्फ एक जगह के लिए ही फॉर्म भरें। एक से अधिक जगह से मतदाता बनने पर एक साल तक की सजा का प्रवधान है।

Trending Videos


इलाहाबाद व फूलपुर संसदीय सीट के तहत 12 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 46 लाख 92 हजार 860 मतदाता हैं। इनमें 25 लाख 42 हजार 206 पुरुष, 21 लाख 49 हजार 884 महिला व 470 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। इनमें बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी है जो एक से अधिक जगह से मतदाता हैं। कई मतदाताओं के नाम तो चार जगह की वोटर लिस्ट में शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि अगर कोई एक से अधिक जगह से मतदाता है तो केवल एक ही जगह से मतदाता बनने के लिए फॉर्म भरे और अपने फॉर्म पर अन्य जगह से डुप्टीकेट वोटर होने की जानकारी भी दर्ज करे। यदि बाद में कोई एक से अधिक जगह से मतदाता पाया जाता है तो उसे एक साल तक की सजा हो सकती है।

डीएम ने बताया कि अगर किसी मतदाता को अपने बीएलओ से संपर्क करना है तो निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर बीएलओ का फोन नंबर उपलब्ध है। टोल फ्री नंबर पर भी वोटर संपर्क करके बीएलओ का नंबर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं एसआईआर के कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ चिह्नित किए जा रहे हैं। ऐसे बीएलओ के खिलाफ एफआईआर व विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

चार बीएलओ को दी गई अंतिम चेतावनी

इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में तैनात चार बीएलओ अमित कुमार पाल, छवि श्रीवास्तव, मनीषा राय व राजेंद्र यादव को ड्यूटी ज्वाइन न करने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने अंतिम चेतावनी जारी की है। चारों बीएलओ पीडब्ल्यूडी में कार्यरत हैं। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड-एक को लिखे गए पत्र में यह भी कहा गया है कि बीएलओ के रूप में तैनात बीआरसी ऑपरेट अमर सिंह का मोबाइल नंबर तत्काल निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपडेट कराया जाए। वहीं चारों को तहसील सदर के कमरा नंबर-16 में ड्यूटी प्राप्त करने के लिए बुलाया गया है। ऐसा न करने पर निलंबन व एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।

एक लाख से अधिक प्रपत्रों का हुआ डिजिटाजेशन

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया कि मतदाताओं से भरे हुए गणना प्रपत्रों को प्राप्त करने और उन्हें डिजिटाइज करने की प्रक्रिया में तेजी आई है। हर दो घंटे में डिजिटाइजेशन की सूचना अपडेट की जा रही है। बृहस्पतिवार शाम तक 1,21,717 मतदाताओं के गणना प्रपत्र जमा करते हुए उनके डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed