{"_id":"63ca25d1be04dc09b356c126","slug":"15-lakh-corona-vaccination-doses-for-up-2023-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Corona vaccination: यूपी को मिली 15 लाख टीके की खुराक, तेज किया जाएगा अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Corona vaccination: यूपी को मिली 15 लाख टीके की खुराक, तेज किया जाएगा अभियान
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 20 Jan 2023 10:55 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी में अभियान चलाकर कोरोना टीकाकारण को तेज किया जा रहा है। प्रदेश को 15 लाख टीके की खुराक दी गई हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Social Media
विस्तार
उत्तर प्रदेश को करीब 15 लाख कोविड टीके की खुराक मिल गई है। इसे सभी जिलों में भेजा जा रहा है। जिन जिलों में एहतियाती खुराक लेने वालों की संख्या अभी कम है, वहां अभियान चलाकर टीकाकरण के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
प्रदेश में अब तक 39.07 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है।
ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश को मथेंगे मोदी, योगी, शाह और नड्डा, सीएम ने खोला खजाना
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - रोड शो से पहले ही गुजरात में मिले 25 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
टीके की नई खेप मिलने के बाद सभी जिला टीकाकरण प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि फिर से अभियान तेज किया जाए। जहां भी टीके की जरूरत है, तत्काल मांगपत्र भेजा जाए।