{"_id":"63ad1f3c40cb4e2c6744756f","slug":"an-awareness-campaign-will-run-to-make-people-aware-for-booster-dose","type":"story","status":"publish","title_hn":"Corona Vaccination: बूस्टर डोज में रुचि नहीं ले रहे लोग, जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Corona Vaccination: बूस्टर डोज में रुचि नहीं ले रहे लोग, जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 29 Dec 2022 10:31 AM IST
विज्ञापन
सार
कोरोना की बूस्टर डोज के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। लोग बूस्टर डोज के लिए उत्साह नहीं दिखा रहे हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Istock
विस्तार
कोरोना की एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) को लेकर लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। प्रदेश में अभी 2.60 लाख खुराक रखी हुई है। वहीं करीब ढाई लाख अतिरिक्त खुराक भी मंगाई गई है। अब एहतियाती खुराक को लेकर फिर से जागरूकता अभियान चलाने की रणनीति है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एहतियाती खुराक दी जा सके।
विज्ञापन

Trending Videos
प्रदेश में कोविड का असर कम होने के बाद टीकाकरण की गति धीमी हो गई। ऐसे में टीके की अतिरिक्त खुराक नहीं मंगाई गई। लेकिन, अब विभिन्न देशों में कोविड के केस बढ़ने के बाद टीकाकरण पर फिर से जोर दिया जा रहा है। कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एहतियाती खुराक दे दी जाए। क्योंकि प्रदेश में 17 करोड़ 69 लाख को पहली, 16 करोड़ 88 लाख को दूसरी खुराक दी गई है। दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या में 18 साल से कम वालों को कम कर दिया जाए तो करीब 12 करोड़ से अधिक लोगों को एहतियाती खुराक देना जरूरी है। लेकिन, अभी तक चार करोड़ 48 लाख लोगों ने ही एहतियाती खुराक ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं स्वास्थ्य विभाग के पास इस समय करीब 2.60 लाख खुराक वैक्सीन मौजूद है। साथ ही राज्य सरकार ने करीब ढाई लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक की डिमांड भेजी है। इतना जरूर है कि प्रदेश में कोविशील्ड की खुराक कम जिलों में बची है, ज्यादातर जिलों में कोवाक्सीन की खुराक है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सामने एहतियाती खुराक का लक्ष्य हासिल करना चुनौती बना हुआ है।
छह दिन में सिर्फ 42 हजार ने लिया एहतियाती खुराक
प्रदेश में एहतियाती खुराक के लिए जागरूकता अभियान के साथ अतिरिक्त बूथ भी बनाए जा रहे हैं, लेकिन पिछले छह दिन में करीब 42584 लोगों ने ही एहतियाती खुराक ली है। प्रदेश में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक पहली खुराक लेने वालों की संख्या 4192, दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या 8540 और तीसरी खुराक लेने वालों की संख्या 42584 बढ़ी है।