देखें, किन सीटों पर होगा मतदान
प्रदेश में चौथे चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार सोमवार को थम गया। बुधवार को सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।
अवध और बुंदेलखंड की इन 14 सीटों पर कुल 233 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 29 उम्मीदवार लखनऊ से हैं।
उन्नाव, मोहनलालगंज, रायबरेली व कानपुर में 16 से अधिक प्रत्याशी हैं। यहां दो-दो ईवीएम बैलेट यूनिट लगाकर मतदान कराया जाएगा।
प्रचार-प्रसार बंद होने के साथ ही निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को छोड़कर अन्य सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व प्रचारकों को क्षेत्र छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने मतदान की पूरी तैयारी कर ली है।
इन सीटों पर मतदान
धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख, उन्नाव, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, कानपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर व बाराबंकी में मतदान होगा।
सोनिया, राजनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, तीन केंद्रीय मंत्रियों श्रीप्रकाश जायसवाल, जितिन प्रसाद और प्रदीप जैन आदित्य के साथ उमा भारती, पीएल पुनिया, रीता बहुगुणा जोशी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
ये है वास्तविक स्थिति
कुल मतदाता-2.40 करोड़
पुरुष-1.30 करोड़
महिला-1.09 करोड़
अन्य-785