{"_id":"6173b20c83582d067b2ef5f0","slug":"six-cfo-also-alleged-in-scam-in-supertech","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: सुपरटेक घपले में फायर ब्रिगेड के छह तत्कालीन सीएफओ भी दोषी, कड़ी कार्रवाई के लिए लिखा पत्र","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
यूपी: सुपरटेक घपले में फायर ब्रिगेड के छह तत्कालीन सीएफओ भी दोषी, कड़ी कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 23 Oct 2021 12:26 PM IST
विज्ञापन
सार
नोएडा के सुपरटेक मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए शासन ने गृह विभाग को पत्र लिखा है। मामले में छह सीएफओ दोषी ठहराए गए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
विस्तार
नोएडा के सुपरटेक घपले में छह तत्कालीन मुख्य अग्निशमन अधिकारियों (सीएफओ) को भी दोषी ठहराया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि तत्कालीन सीएफओ आरपी सिंह त्यागी, अरुण चतुर्वेदी, आईएस सोनी, महावीर सिंह, अमन शर्मा और मुनेंद्र कुमार त्यागी के खिलाफ कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की सिफारिश गृह विभाग को भेजी गई है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक लिमिटेड के अवैध टावरों टी-16 तथा टी -17 को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। ये निर्माण अवैध रूप से स्वीकृत मानचित्रों पर हुए थे और निर्माण को अग्निशमन विभाग ने भी एनओसी दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक चार सस्पेंड : इस मामले में अब तक चार अधिकारी सस्पेंड किए जा चुके हैं। घपले के दौरान नोएडा में अलग-अलग पदों पर रहे 4 आईएएस समेत 26अफसरों को जिम्मेदार ठहराया गया है।