{"_id":"696167eef42f84bae00170a2","slug":"drinking-water-in-banarasi-mehndi-and-pandey-tola-is-getting-contaminated-due-to-sewerage-lucknow-news-c-13-lko1096-1552289-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: सीवर के चक्कर में दूषित हो रहा बनारसी, मेहंदी और पांडेय टोला में पीने का पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: सीवर के चक्कर में दूषित हो रहा बनारसी, मेहंदी और पांडेय टोला में पीने का पानी
विज्ञापन
सड़क और नाली में बिखरी गंदगी।
विज्ञापन
लखनऊ। अलीगंज स्थित पुराने हनुमान मंदिर के पास बनारसी टोला, पांडेय टोला और मेहंदी टोला में करीब डेढ़ साल से दूषित पेयजल आपूर्ति लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। शिकायत पर कुछ दिन पानी साफ आता है, लेकिन जल्द ही हालात फिर बिगड़ जाते हैं। इस समस्या से करीब 30 हजार की आबादी जूझ रही है।
जांच में सामने आया है कि इलाके की सीवर लाइन जर्जर है और उसे बदले बिना समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं है। जगह-जगह सीवर चोक और उफनाता रहता है। नालियों में बहते सीवर के बीच से गुजर रही पानी की लाइनें दूषित हो रही हैं, जिससे गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है।
लोगों के आक्रोश के बाद जलकल विभाग ने करीब चार महीने पहले पानी की नई पाइप लाइन डाली, लेकिन इससे भी समस्या हल नहीं हुई। जिन स्थानों पर लाइन चालू है, वहां अब भी पानी पूरी तरह साफ नहीं आ रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर की सफाई के बाद कुछ दिन स्थिति सुधरती है, लेकिन लीकेज के कारण फिर वही गंदा पानी आने लगता है। दूषित पानी पीने से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं।
स्थानीय लोगों की पीड़ा
Iडेढ़ साल से है समस्याI
Iएक साल से दूषित जलापूर्ति हो रही है। शिकायत करने पर जलकल विभाग के कर्मी आते हैं। कुछ दिन आपूर्ति सही रहती है, मगर उसके बाद फिर वही हालात हो जाते हैं।I
I- राशिद अंसारी I
Iबदबूदार आता है पानीI
Iपानी से अक्सर बदबू आती है, लेकिन यहां के लोगों की मजबूरी है, उन्हें इसी पानी का इस्तेमाल करना पड़ता है। जलकल विभाग के अलावा नेताओं से भी यह समस्या बताई गई, मगर कोई सुनवाई नहीं है। I
I- शमशेरI
Iसीवर लाइन बदलने की जरूरतI
Iएक तो गंदा पानी आता है और वह भी कब आएगा और कब चला जाएगा, पता नहीं चलता। बालू और पीलापन अक्सर रहता है। यहां का सीवर सिस्टम सही हो जाए तो आपूर्ति सही हो जाएगी। I
I- तालिब अलीI
Iपेयजल आपूर्ति सुधारने के प्रयास जारी हैं। नई पाइप लाइनों को चरणबद्ध तरीके से चालू किया जा रहा है। जहां समस्या मिलेगी, निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।I
I- कुलदीप सिंह, महाप्रबंधक, जलकलI
Trending Videos
जांच में सामने आया है कि इलाके की सीवर लाइन जर्जर है और उसे बदले बिना समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं है। जगह-जगह सीवर चोक और उफनाता रहता है। नालियों में बहते सीवर के बीच से गुजर रही पानी की लाइनें दूषित हो रही हैं, जिससे गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों के आक्रोश के बाद जलकल विभाग ने करीब चार महीने पहले पानी की नई पाइप लाइन डाली, लेकिन इससे भी समस्या हल नहीं हुई। जिन स्थानों पर लाइन चालू है, वहां अब भी पानी पूरी तरह साफ नहीं आ रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर की सफाई के बाद कुछ दिन स्थिति सुधरती है, लेकिन लीकेज के कारण फिर वही गंदा पानी आने लगता है। दूषित पानी पीने से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं।
स्थानीय लोगों की पीड़ा
Iडेढ़ साल से है समस्याI
Iएक साल से दूषित जलापूर्ति हो रही है। शिकायत करने पर जलकल विभाग के कर्मी आते हैं। कुछ दिन आपूर्ति सही रहती है, मगर उसके बाद फिर वही हालात हो जाते हैं।I
I- राशिद अंसारी I
Iबदबूदार आता है पानीI
Iपानी से अक्सर बदबू आती है, लेकिन यहां के लोगों की मजबूरी है, उन्हें इसी पानी का इस्तेमाल करना पड़ता है। जलकल विभाग के अलावा नेताओं से भी यह समस्या बताई गई, मगर कोई सुनवाई नहीं है। I
I- शमशेरI
Iसीवर लाइन बदलने की जरूरतI
Iएक तो गंदा पानी आता है और वह भी कब आएगा और कब चला जाएगा, पता नहीं चलता। बालू और पीलापन अक्सर रहता है। यहां का सीवर सिस्टम सही हो जाए तो आपूर्ति सही हो जाएगी। I
I- तालिब अलीI
Iपेयजल आपूर्ति सुधारने के प्रयास जारी हैं। नई पाइप लाइनों को चरणबद्ध तरीके से चालू किया जा रहा है। जहां समस्या मिलेगी, निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।I
I- कुलदीप सिंह, महाप्रबंधक, जलकलI

सड़क और नाली में बिखरी गंदगी।