{"_id":"69695a249c878f8f3303a3a8","slug":"lu-seven-centers-changed-due-to-lt-grade-recruitment-exam-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1562013-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"लविवि : एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा के चलते बदले गए सात केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लविवि : एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा के चलते बदले गए सात केंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 16 Jan 2026 02:50 AM IST
विज्ञापन
लखनऊ विश्वविद्यालय
विज्ञापन
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने 17 जनवरी को उप्र. लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी पुरुष व महिला शाखा परीक्षा के चलते विषम सेमेस्टर परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। विषम सेमेस्टर की परीक्षा पहले शिया पीजी कॉलेज, नवयुग कन्या महाविद्यालय, मुमताज पीजी कॉलेज, डीएवी पीजी, शशि भूषण डिग्री, विद्यांत हिंदू पीजी और नारी शिक्षा निकेतन डिग्री कॉलेज में होनी थी लेकिन अब यहां एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा होनी है। इसलिए विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए लखनऊ विवि को केंद्र बनाया गया है।
इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने निर्देश जारी किए हैं। सात कॉलेजों में 17 को होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए अब लविवि मुख्य परिसर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसका पत्र कॉलेजों को भेज दिया गया है। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलाव संबंधित जानकारी हर हाल में उपलब्ध करा दी जाए। परीक्षा छूटती है तो इसकी जिम्मेदारी कॉलेज की होगी।
Trending Videos
इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने निर्देश जारी किए हैं। सात कॉलेजों में 17 को होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए अब लविवि मुख्य परिसर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसका पत्र कॉलेजों को भेज दिया गया है। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलाव संबंधित जानकारी हर हाल में उपलब्ध करा दी जाए। परीक्षा छूटती है तो इसकी जिम्मेदारी कॉलेज की होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
