{"_id":"69610cd1166ba487690a33a6","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1552511-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: सोलह लाख बकाया गृहकर जमा न करने पर नगर निगम ने सील किए दो बैंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: सोलह लाख बकाया गृहकर जमा न करने पर नगर निगम ने सील किए दो बैंक
विज्ञापन
विज्ञापन
सोलह लाख बकाया गृहकर जमा न करने पर नगर निगम ने सील किए दो बैंक
आठ लाख जमा करने पर खोली सील
पांच दुकानें भी कीं सील
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। बिल और नोटिस जारी किए जाने के बाद भी बकाया गृहकर जमा न करने पर नगर निगम टीम ने शुक्रवार को विधानसभा मार्ग पर दो बैंकों को विरोध के बीच सील कर दिया। इसके बाद हड़कंप मचा तो बिल्डिंग मालिक ने बकाया गृहकर जमा किया तो नगर निगम ने सील को खोल दिया। इसके अलावा कई अन्य इलाकों में भी पांच दुकानें बकाया गृहकर जमा न करने पर सील की गईं।
नगर निगम के जोनल अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि विधानसभा मार्ग स्थित भवन संख्या 47/057 पर 16 लाख रुपये से अधिक का गृहकर बकाया है। कई बार बिल और नोटिस जारी किए गया उसके बाद भी भवनस्वामी ने गृहकर जमा नहीं किया। इसी भवन में किराए पर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की खुली हैं। ऐसे में सीलिंग की कार्रवाई में बैंकों को भी बंद कराया गया। सीलिंग की कार्रवाई के बाद भवनस्वामी ने चार लाख रुपये तत्काल और चार लाख रुपये का एडवांस चेक दिया। जिसके बाद सील को खोला गया। इसके अलावा कैंट रोड पर भवन संख्या 118/088-वी, कैंट को 4,29,695 रुपये बकाया गृहकर पर सील किया गया। नगर निगम जोन आठ की टीम ने राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड में पांच दुकानों को सील किया। इन पर करीब 58 लाख रुपये गृहकर बकाया है।
Trending Videos
आठ लाख जमा करने पर खोली सील
पांच दुकानें भी कीं सील
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। बिल और नोटिस जारी किए जाने के बाद भी बकाया गृहकर जमा न करने पर नगर निगम टीम ने शुक्रवार को विधानसभा मार्ग पर दो बैंकों को विरोध के बीच सील कर दिया। इसके बाद हड़कंप मचा तो बिल्डिंग मालिक ने बकाया गृहकर जमा किया तो नगर निगम ने सील को खोल दिया। इसके अलावा कई अन्य इलाकों में भी पांच दुकानें बकाया गृहकर जमा न करने पर सील की गईं।
नगर निगम के जोनल अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि विधानसभा मार्ग स्थित भवन संख्या 47/057 पर 16 लाख रुपये से अधिक का गृहकर बकाया है। कई बार बिल और नोटिस जारी किए गया उसके बाद भी भवनस्वामी ने गृहकर जमा नहीं किया। इसी भवन में किराए पर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की खुली हैं। ऐसे में सीलिंग की कार्रवाई में बैंकों को भी बंद कराया गया। सीलिंग की कार्रवाई के बाद भवनस्वामी ने चार लाख रुपये तत्काल और चार लाख रुपये का एडवांस चेक दिया। जिसके बाद सील को खोला गया। इसके अलावा कैंट रोड पर भवन संख्या 118/088-वी, कैंट को 4,29,695 रुपये बकाया गृहकर पर सील किया गया। नगर निगम जोन आठ की टीम ने राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड में पांच दुकानों को सील किया। इन पर करीब 58 लाख रुपये गृहकर बकाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन