{"_id":"65fc6c01828467b2f1030b18","slug":"mayawati-says-action-should-be-taken-against-accused-of-badaun-case-2024-03-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मायावती की मांग - बदायूं कांड के दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई... पर इसकी आड़ में राजनीति न हो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मायावती की मांग - बदायूं कांड के दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई... पर इसकी आड़ में राजनीति न हो
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Thu, 21 Mar 2024 10:48 PM IST
विज्ञापन
सार
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बदायूं कांड के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए पर इसकी आड़ में राजनीति न हो।

बसपा सुप्रीमो मायावती।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बदायूं में दो बच्चों की हत्या की घटना को दुखद करार देने के साथ उसकी निंदा की है। बृहस्पतिवार को एक्स पर जारी अपने बयान में उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि चुनाव के समय कानून-व्यवस्था का माहौल न बिगड़े। साथ ही इसकी आड़ में राजनीति न हो।
विज्ञापन

Trending Videos
वहीं, मामले में बच्चों की हत्या के आरोपी जावेद से पुलिस अफसरों ने गहन पूछताछ की। इसके बाद बदायूं में प्रेसवार्ता कर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि जावेद घटनास्थल पर मौजूद था। पूछताछ में जावेद ने बताया कि उसका बड़ा भाई साजिद बच्चा ना होने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहता था। वह बच्चों से नफरत करता था और कई बार वह बच्चों को देखकर आक्रोशित हो जाता था। पूछताछ में यह भी पता चला है कि साजिद ने घटना वाले दिन चाकू भी खरीदा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के दिन साजिद के साथ जावेद बाइक लेकर पहुंचा और संगीता के घर के नीचे खड़ा हो गया। जबकि साजिद मकान के अंदर चला गया। जब यह देखा कि उसने दो बच्चों की हत्या कर दी है तो वह बाइक लेकर भाग गया और घर पहुंचा। घर से दिल्ली के लिए चला गया।
पता चला कि पुलिस उसको ढूंढ रही है तो वह बृहस्पतिवार को बरेली पहुंचा और पुलिस के पास जा रहा था कि टेंपो में ही दो लोगों ने रोक लिया और पुलिस को सूचना देकर पकड़वा दिया।