{"_id":"68c8cd583fcaaea5ba0b720a","slug":"siddharth-nagar-bjp-district-vice-president-expelled-from-party-action-taken-for-behaving-against-decorum-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: सिद्धार्थनगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित, मर्यादा के विपरीत आचरण करने पर हुई कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: सिद्धार्थनगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित, मर्यादा के विपरीत आचरण करने पर हुई कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 16 Sep 2025 08:07 AM IST
विज्ञापन
सार
सिद्धार्थनगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन पर पार्टी की मर्यादा के विपरीत आचरण करने पर कार्रवाई की गई है। आगे पढ़ें और जानें पूरा मामला...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने सिद्धार्थनगर के जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने जिला उपाध्यक्ष को निष्कासित करने का आदेश जारी किया है। उन पर मर्यादा के प्रतिकूल आचरण करने के आरोप में कार्रवाई की गई है।

Trending Videos
बता दें कि जिला उपाध्यक्ष के बारे में मिली शिकायतों के आधार पर और गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष से वार्ता के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला उपाध्यक्ष ने वीडियो को फर्जी बताया
दरअसल, हाल ही में गौरीशंकर अग्रहरि का एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसका संज्ञान लेते हुए उन पर कार्रवाई की गई है। हालांकि जिला उपाध्यक्ष ने वीडियो को फर्जी करार दिया था।