कफ सिरप कांड: शातिर खिलाड़ी है बर्खास्त सिपाही, STF को भी दे गया चकमा; एक बाहुबली के घर मिली थी लोकेशन
एसटीएफ ने बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की तलाश में कई जगह छापे मारे। पूर्वांचल के एक बाहुबली के घर पर लोकेशन मिली थी। उसके करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि उसका सुराग नहीं लग सका। कोर्ट से वारंट लेने की तैयारी है।
विस्तार
नशीले कफ सिरप के सिंडीकेट का हिस्सा बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की तलाश में यूपी एसटीएफ की टीमों ने रविवार को भी कई जगहों पर छापा मारा, हालांकि वह हाथ नहीं लग सका। उसकी लोकेशन एक बाहुबली के घर के आसपास मिलने के बाद एक टीम को भेजा गया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। अब एसटीएफ आलोक सिंह के खिलाफ अदालत से गैर-जमानती वारंट लेने की तैयारी में है, जिसके बाद पेश नहीं होने पर उसकी चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।
बता दें कि आलोक सिंह नशीले कफ सिरप सिंडीकेट के मास्टरमाइंड माने जा रहे वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल और अमित सिंह टाटा के साथ मिलकर कारोबार कर रहा था। तीनों को जौनपुर का ही एक बाहुबली संरक्षण दे रहा था।
तीनों के साथ बाहुबली के थे कारोबारी रिश्ते
बाहुबली की तीनों के साथ गहरी घनिष्ठता के बावजूद एसटीएफ अभी तक उससे पूछताछ नहीं कर सकी है, जिसे लेकर तमाम सवाल उठने लगे हैं। पूर्वांचल के अंडरवर्ल्ड में भी इस बात की चर्चा है कि बाहुबली के तीनों के साथ कारोबारी रिश्ते भी थे। खासकर अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह सबसे करीबियों में शुमार किए जाते थे।
यह भी सामने आया है कि बाहुबली का वरदहस्त मिलने पर आलोक सिंह ने चंद वर्षों में करोड़ों रुपये की संपत्तियां जुटाई हैं। एसटीएफ उसकी संपत्तियों का भी पता लगा रही है, ताकि गिरफ्तार अथवा पेश नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की जा सके।
लुकआउट भी होगा जारी
बर्खास्त सिपाही के खिलाफ वारंट हासिल करने के बाद एसटीएफ उसके विदेश भागने की आशंका के दृष्टिगत लुक आउट सर्कुलर जारी करने पर भी मंथन कर रही है। दरअसल, इस सिंडीकेट का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल दुबई भाग चुका है। वह लगातार फेसटाइम ऐप के जरिये अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह के संपर्क में भी था।
रविवार को शुभम के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को थाईलैंड फरार होने की कोशिश के दौरान कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी वजह से आलोक सिंह के भी विदेश भागने की आशंका जताई जा रही है।