{"_id":"68adea6a5e21cb378e0e2312","slug":"up-india-alliance-leaders-organize-dinner-in-support-of-b-sudarshan-reddy-congress-sp-mps-attend-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बी सुदर्शन रेड्डी के समर्थन में इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा भोज का आयोजन, कांग्रेस-सपा सांसद हुए शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बी सुदर्शन रेड्डी के समर्थन में इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा भोज का आयोजन, कांग्रेस-सपा सांसद हुए शामिल
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Tue, 26 Aug 2025 10:40 PM IST
विज्ञापन
सार
Vice President: उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के समर्थन में होटल ताज में मंगलवार को स्वागत कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के नेता शामिल हुए।

बी सुदर्शन रेड्डी से मिलते आंवला से सपा सांसद नीरज मौर्य।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के समर्थन में होटल ताज में मंगलवार को स्वागत कार्यक्रम रखा गया। इस भोज (लंच) कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस पार्टी की ओर से किया गया था। इसमें सपा और कांग्रेस के सांसदों ने हिस्सा लिया। रेड्डी ने सभी सांसदों से परिचय भी प्राप्त किया।

Trending Videos
एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस मुख्यालय तक रेड्डी का स्वागत
कांग्रेसियों ने उपराष्ट्रपति पद के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी के लखनऊ पहुंचने पर एयरपोर्ट से लेकर पार्टी मुख्यालय में जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस मुख्यलाय में रेड्डी ने कहा कि महात्मा गांधी के संदेश को जन जन तक पहुंचाकर नफरत खत्म करनी है। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी आदि ने स्वागत किया। यहां से वे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। यहां सेवादल के मुख्य संगठक डॉ. प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में सलामी दी गई। स्वागत करने वालों में मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, मुकेश सिंह चौहान, अंशू अवस्थी, सचिन रावत, वीरेंद्र मदान आदि शामिल रहे। रेड्डी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व अन्य नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव पर चर्चा की। इस दौरान सांसद किशोरी लाल शर्मा, इमरान मसूद, राकेश राठौर, तनुज पुनिया, वीरेंद्र चौधरी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी आदि मौजूद रहे। यहां वे करीब घंटेभर रुके। फिर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल उन्हें सपा दफ्तर ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन