सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP T20 League: Kashi became champion by defeating Meerut, defeated them by eight wickets, Mavericks' batting c

यूपी टी-20 लीग: मेरठ को हराकर काशी बना चैंपियन, आठ विकेट से दी करारी मात, ढही मावरिक्स की बल्लेबाजी

अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Sun, 07 Sep 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
सार

UP T20 League: यूपी टी-20 लीग में काशी की टीम चैंपियन बन गई है। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में काशी ने मेरठ को आठ विकेट से हराया। 

 

UP T20 League: Kashi became champion by defeating Meerut, defeated them by eight wickets, Mavericks' batting c
जीत के बाद जश्न मनाते काशी टीम के प्लेयर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पहले सटीक गेंदबाजी और फिर मजबूत आधारशिला। शानदार फाॅर्म में चल रही काशी रुद्रास ने गत विजेता मेरठ मावरिक्स को आठ विकेट से करारी मात देते हुए यूपी टी-20 लीग का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया। मेरठ के 145 रन के लक्ष्य को काशी ने 15.4 ओवर में दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। विजेता टीम से कप्तान करन शर्मा (65) और अभिषेक गोस्वामी (57) ने ठोस आधारशिला रखते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई, जबकि गेंदबाजी में मैच ऑफ द मैच रहे शिवम मावी और कार्तिक यादव ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डाले।
loader
Trending Videos


बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही मेरठ की टीम
इससे पहले मेरठ के कप्तान माधव कौशिक ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पारी की पहली गेंद वाइड फेंकने के बाद सुनील कुमार ने अगली ही गेंद पर स्वास्तिक चिकारा को शिवम के हाथों कैच कराया। अभी टीम का स्कोर 25 रन ही पहुंचा था, तभी अक्षय दुबे 17 रन बनाकर कार्तिक यादव की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद कप्तान माधव कौशिक (6), रितुराज शर्मा (12) और दिव्यांश राजपूत (18) बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। यहां प्रशांत चौधरी ने टिककर बल्लेबाजी की।उन्होंने 29 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। वे अटल बिहारी राय की गेंद पर यशोवर्धन को कैच दे बैठे। निचले क्रम में ऋतिक वत्स ने 18 और यश गर्ग ने 14 रन बनाकर मेरठ को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टीम ने नौ विकेट खोकर 144 रन बनाए। काशी की ओर से शिवम मावी ने 24, कार्तिक यादव ने 23 और सुनील कुमार ने 41 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए।
विज्ञापन
विज्ञापन


करन और अभिषेक ने लक्ष्य बनाया आसान
145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास से कप्तान करन शर्मा और अभिषेक गोस्वामी ने 9.4 ओवर में 108 रन जोड़कर ठोस आधारशिला रखी। करन महज 31 गेंदों पर दस चौके और दो छक्कों की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर कार्तिक त्यागी की गेंद पर आउट हुए। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए उवैस अहमद कुछ खास कर नहीं सके और छह रन बनाकर यश गर्ग का शिकार बने। इसके बाद शुभम चौबे (नाबाद छह रन) ने अभिषेक गोस्वामी के साथ टीम को जीत दिला दी। अभिषेक 45 गेंदों पर सात चौके और छक्के की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद रहे। काशी ने 15.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। काशी ने कार्तिक त्यागी और यश गर्ग को एक-एक विकेट मिला।
 

दो क्रिकेट टीमों से बेहतर होगा यूपी का प्रदर्शन : योगी

UP T20 League: Kashi became champion by defeating Meerut, defeated them by eight wickets, Mavericks' batting c
मैच का लुत्फ लेते सीएम योगी। - फोटो : अमर उजाला।

उत्तर प्रदेश की दो से अधिक क्रिकेट टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की अनुमति देने मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। इकाना स्टेडियम में आयोजित यूपी टी-20 लीग का फाइनल देखने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से प्रदेश की दो टीमें खिलाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को कम से कम दो टीमें दी जाएं, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिलें और प्रदर्शन भी बेहतर हो।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी टी-20 लीग युवाओं के लिए बड़ा मंच उपलब्ध करा रही है। यहां खेलने वाले तमाम खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेर रहे हैं। राज्य सरकार भी प्रदेश में क्रिकेट समेत तमाम खेलों के प्रोत्साहन पर काम कर रही है। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस वर्ष के अंत तक पूरा होगा। अभी तक स्टेडियम का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अयोध्या और गोरखपुर में भी स्टेडियम निर्माणाधीन हैं, जबकि मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों के स्टेडियम बनाए जा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed