पिछले कुछ महीनों से कारों की बिक्री में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। जिसके चलते कार निर्माता कंपनियां ऑफ सीजन में भी कार पर डिस्काउंट देने के लिए मजबूर हैं। वहीं गिरावट के बावजूद एसयूवी सेगमेंट तेजी से बढ़त बना रहा है। कंपनियां भी एसयूवी गाड़ियों पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। जानते हैं टॉप 10 एसयूवी पर कितना है डिस्काउंट...
इन शानदार SUV पर मिल रहा 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, ऑफ सीजन का उठाएं फायदा
फोर्ड इकोस्पोर्ट
डिस्काउंट- 45 हजार रुपये तक।
कंपनी अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसका मुकाबला विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिन्द्रा एक्सयूवी 300 से है। इस डिस्काउंट स्कीम में 30 हजार रुपये का कैशबैक और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। वहीं कॉरपोरेट बायर्स को इंश्योरेंस प्रीमियम में डिस्काउंट के साथ तीसरे साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी।
महिन्द्रा टीयूवी 300
डिस्काउंट- 78 हजार तक
हाल ही में महिन्द्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी TUV300 का फेसलिफ्ट लांच किया है। लेकिन कंपनी डिस्काउंट केवल पुराने मॉडल पर ही दे रही है। महिन्द्रा इस पर 63 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है, जो सभी वेरियंट्स पर मिलेगा। यह केवल 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ ही आती है, जो 100 बीएचपी की पावर देता है। इस पर अतिरिक्त 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
होंडा BR-V
डिस्काउंट- 01 लाख तक
होंडा अपनी क्रॉसओवर एसयूवी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी अपनी इस 7-सीटर गाड़ी पर 1 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इनमें पहले साल 33 हजार रुपये का फ्री इंश्योरेस और 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं नॉन—एक्सचेंज बायर्स को 60 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिलेंगे। साथ ही, होंडा 16 हजार रुपये की जेनुइन एसेसरीज भी मिलेंगी।
रेनो कैप्चर
डिस्काउंट- 50 हजार रुपये तक
रेनो की कैप्चर स्टाइलिश क्रॉसओवर खरीदारों का ध्यान खींचने में काफी हद तक विफल रही। हालांकि, कार की ओर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, रेनो वर्तमान में कैप्चर पर 50 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट एक्सचेंज बोनसस के तौर पर दिया जाएगा। इसका मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा, निसान किक्स और होंडा BR-V से है।