दिल्ली में इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिलने वाली सब्सिडी, दिल्ली की इलेक्ट्रिक वाहन नीति की प्रमुख विशेषताओं में से एक है। लेकिन सरकार ने इसे वापस ले लिया है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सरकार का इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर दी जाने वाली सब्सिडी योजना को और आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।
पिछले साल की शुरुआत में शुरू की गई राज्य की ईवी नीति के अनुसार, दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में खरीदी गई पहली एक हजार इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी की पेशकश की थी। इलेक्ट्रिक वाहनों को बैटरी क्षमता के मुताबिक 10,000 रुपये प्रति kWh की सब्सिडी मिली, जिसमें लाभ की सीमा 1.5 लाख रुपये प्रति वाहन थी। इन वाहनों का रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस भी माफ कर दिया गया था। अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए, जिसमें दोपहिया वाहन शामिल हैं, सब्सिडी राशि 5,000 रुपये प्रति kWh बैटरी क्षमता और अधिकतम लाभ 30,000 रुपये प्रति वाहन था।
EV: दिल्ली में बंद हुई इलेक्ट्रिक कारों की सब्सिडी, सरकार ने बताई यह वजह
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 03 Nov 2021 12:28 PM IST
सार
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सरकार का इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर दी जाने वाली सब्सिडी योजना को और आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।
विज्ञापन

