{"_id":"5e4566db8ebc3ee5e2304b9c","slug":"kia-sonet-launch-date-in-india-kia-sonet-suv-price-in-india-kia-sonet-specification","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kia Sonet SUV भारत में जल्द हो रही है लॉन्च, जानें लॉन्चिंग और सभी डीटेल्स","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Kia Sonet SUV भारत में जल्द हो रही है लॉन्च, जानें लॉन्चिंग और सभी डीटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 13 Feb 2020 08:40 PM IST
विज्ञापन
Auto Expo 2020 Kia Sonet
- फोटो : Kia
भारत में Kia Motors ने mid-size SUV (मिड साइज एसयूवी) Seltos के साथ एंट्री की थी और भारतीय ग्राहकों का दिल चुरा लिया। यह एक आकर्षक लुक वाली, शारदार फीचर्स से लैस एक पावरफुल एसयूवी है। Kia Motors भारतीय ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में उन गिने-चुने ब्रांड्स में शामिल है जिन्होंने बहुत कम समय में लोकप्रियता हासिल की है। Kia Seltos (किआ सेल्टॉस) के बाद किआ मोटर्स ने luxury MPV (लग्जरी एमपीवी) Carnival (कार्निवल) लॉन्च की। Auto Expo 2020 में कंपनी ने अपना तीसरा उत्पाद शोकेस किया जो Sonet concept SUV पर आधारित होगा। अब कंपनी Sonet concept SUV को जल्द लॉन्च करने वाली है।
Trending Videos
Auto Expo 2020 Kia Sonet
- फोटो : Social Media
Kia Sonet की लॉन्चिंग
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Kia Sonet concept SUV अगस्त में लॉन्च होगी। दक्षिण कोरिया की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Kia Motors ने अगस्त 2019 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Kia Seltos को लॉन्च किया था। इसी के साथ कंपनी ने भारतीय कार बाजार में पदार्पण किया था। इसलिए Kia Motors ने तय किया है कि अगस्त 2020 में भारत आने की पहली सालगिरह के मौके को Kia Sonet को लॉन्च कर जश्न मनाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kia compact SUV concept Kia QYI Kia Sonet
- फोटो : अमर उजाला
Kia Sonet का इंजन
भारतीय बाजार में Kia Motors का अगला उत्पाद Sub-compact SUV Kia Sonet होगा। इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में DCT और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं 1.2 लीटर के साथ इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन और डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।
Kia Sonet Concept
- फोटो : अमर उजाला
Kia Sonet का मुकाबला
इस सेगमेंट में इसका मुख्य मुकाबला Maruti Brezza (मारुति सुजुकी ब्रेजा), Hyundai Venue (ह्यूंदै वेन्यू), Tata Nexon (टाटा नेक्सन) और Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) से होगा। कंपनी Kia Sonet को इसी साल 2020 के आखिर में त्योहार के मौसम में यानी सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है।
विज्ञापन
Kia compact SUV concept Kia QYI Kia Sonet
- फोटो : अमर उजाला