सब्सक्राइब करें

मलाइका अरोड़ा, आमिर खान जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स क्यों पसंद करते हैं टोयोटा इनोवा, ये है वजह

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Thu, 16 May 2019 07:42 PM IST
विज्ञापन
Malaika Arora khan to aamir khan, top reasons why they love toyota innova crysta
Innova Crysta Launch India

चुनाव प्रचार के दौरान ज्यादातर नेता टोयोटा इनोवा का इस्तेमाल करती हैं। वहीं बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। इनोवा देश की बेस्ट सेलिंग एमपीवी में से एक है, वहीं टोयोटा के मुकाबले महिन्द्रा एक्सयूवी 500 और टाटा हैरियर जैसी बड़ी गाड़ियां आने के बाद भी इनोवा का जादू बरकरार है। आमिर खान, मलाइका अरोड़ा, रजनीकांत, जैकी श्राफ और गुलशन ग्रोवर महंगी लग्जरी गाड़ियां होने के बाद भी अक्सर इनोवा का इस्तेमाल करते दिखाई दे जाते हैं। हम बता रहे हैं कि फिल्मी सितारों में इनोवा की बढ़ती लोकप्रियता का क्या है राज...


 

Trending Videos

भरोसेमंद इंजन

Malaika Arora khan to aamir khan, top reasons why they love toyota innova crysta
malaika arora White Innova Crysta

टोयोटा इनोवा में बेहद भरोसेमंद विश्वप्रसिद्ध D4D डीजल इंजन लगा है, जो लाखों किमी तक बिना किसी दिक्कत के काम करता है। यही वजह है कि 2-3 लाख किमी चलने के बाद भी इनोवा के इंजन को खोलने की नौबत नहीं आती। ज्यादातर कैब वाले इनोवा को बेहद पसंद करते हैं, क्योंकि यह गैराज में कम सड़क पर ज्यादा चलती है। वहीं सेलिब्रिटीज को भी ऐसी कार पसंद है, जो बिना किसी दिक्कत के लंबा चले।
बॉलीवुड सेलिब्रिटी मलाइका अरोड़ा खान के पास रेंज रोवर भी है, लेकिन रेगलुर बेसिस पर वे इनोवा का इस्तेमाल करती हैं। कई मौकों पर उन्हें इनोवा क्रिस्टा में देखा गया है। मलाइका के पास ऑटोमैटिक पेट्रोल वर्जन वाली इनोवा है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

बेहद आरामदायक

Malaika Arora khan to aamir khan, top reasons why they love toyota innova crysta
Aamir Khan Toyota Innova

इनोवा का यह सबसे बड़ा प्लस पाइंट है। उबड़ खाबड़ सड़कों पर भी इनोवा चलने में बेहद आराम दायक है। वहीं इसका केबिन भी काफी स्पेसियस है। पीछे की तरफ कैप्टन सीटें दी गई हैं, जिससे लंबी यात्रा में भी थकान नहीं होती। यही वजह है कि सेलीब्रिटीज को इनोवा पसंद है।
इनोवा जब लांच हुई थी, तब आमिर खान इनोवा के ब्रांड अंबेस्डर थे और कई विज्ञापनों में भी दिखाई दिए थे। आमिर के पास पुरानी जेनरेशन की इनोवा है और वे कई बार अपनी इस फेवरेट इनोवा में स्पॉट हो चुके हैं।
 

बेहतर सर्विस नेटवर्क

Malaika Arora khan to aamir khan, top reasons why they love toyota innova crysta
Gulshan Grover Innova

देश में कई दूसरे इंटरनेशनल ब्रांड की गाड़ियां भी हैं, लेकिन उनकी आफ्टर मार्केट सर्विस उतनी बढ़िया नहीं है। लेकिन टोयोटा इसका अपवाद है। टोयोटा का पूरा देश में बेहतरीन सर्विस नेटवर्क है, यही वजह है कि इनोवा खरीदने वालों की कोई कमी नहीं है। इनोवा की मैटिनेंस कास्ट लगभग शून्य है और इसकी रीसेल वेल्यू भीअच्छी है। यानी कि बेधड़क होकर सालों तक इनोवा को इस्तेमाल किया जा सकता है।
कई फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके गुलशन ग्रोवर के पास इनोवा है, हालांकि उनके पास दूसरी लग्जरी कारें भी हैं, लेकिन वे इनोवा को ही पसंद करते हैं।
 

विज्ञापन

प्रीमियम फीलिंग

Malaika Arora khan to aamir khan, top reasons why they love toyota innova crysta
jackie shroff innova - फोटो : BM

टोयोटा इनोवा शुरू से ही फीचर्स के मामले में काफी धनी रही है, लेकिन नई इनोवा क्रिस्टा ने पुरानी इनोवा को भी फेल कर दिया। क्रिस्टा का लुक किसी प्रीमियम कार की तरह लगता है। 2016 में सेकेंड जेनरेशन इनोवा को लांच किया गया था, लेकिन आज भी वह आज की जेनरेशन वाली कारों का मात देती है। टेक्सी में चलने के बावजूद इनोवा का जादू बरकार है। इसका टॉप-एंड वेरियंट कैब की तरह न लग कर स्पोर्टी लगता है। वहीं इसमें लगी लेदर सीट्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एंबियट लाइट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिअर एसी डिजिटल डिस्प्ले इसे और लग्जरी बनाता है।

जैकी श्राफ के पास बेहद शानदार कार कलेक्शन है, जिनमें कई विंटेज कारें भी शामिल हैं। लेकिन जैकी को इनोवा ही पसंद है। उनके पास पुरानी पीढ़ी की इनोवा है।  
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed