भारत के सबसे बड़े तीन भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, ललित मोदी और नीरव मोदी करीब 21 हजार करोड़ का घोटाला करके फरार हैं। फिलहाल मेहुल चोकसी को लेकर खबर आ रही हैं कि इन्होंने भारतीय नागरिकता छोड़ दी है। जिसके चलते पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों का चूना लगाकर एंटीगुआ में बसने वाले मेहुल चोकसी को भारत लाना अब और मुश्किल हो जाएगा।
सूत्रों के अनुसार उसने अपने भारतीय पासपोर्ट को एंटीगुआ उच्चायोग में जमा करवा दिया है। हालांकि, पिछले साल अप्रैल में प्रत्यर्पण वॉरंट पर गिरफ्तारी के बाद से माल्या जमानत पर बाहर हैं। फिलहाल, इनके वकील अदालत में कई तरह की दलीलें पेश कर रहे हैं। खैर, आज आपको हम बताने जा रहे हैं कि कानून के द्वारा घेरे जाने पर इन भगोड़ो ने कौन-सी कारें पीछे छोड़ी हैं।
सूत्रों के अनुसार उसने अपने भारतीय पासपोर्ट को एंटीगुआ उच्चायोग में जमा करवा दिया है। हालांकि, पिछले साल अप्रैल में प्रत्यर्पण वॉरंट पर गिरफ्तारी के बाद से माल्या जमानत पर बाहर हैं। फिलहाल, इनके वकील अदालत में कई तरह की दलीलें पेश कर रहे हैं। खैर, आज आपको हम बताने जा रहे हैं कि कानून के द्वारा घेरे जाने पर इन भगोड़ो ने कौन-सी कारें पीछे छोड़ी हैं।