भारत के सबसे बड़े तीन भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, ललित मोदी और नीरव मोदी करीब 21 हजार करोड़ का घोटाला करके फरार हैं। फिलहाल मेहुल चोकसी को लेकर खबर आ रही हैं कि इन्होंने भारतीय नागरिकता छोड़ दी है। जिसके चलते पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों का चूना लगाकर एंटीगुआ में बसने वाले मेहुल चोकसी को भारत लाना अब और मुश्किल हो जाएगा।
{"_id":"5c45c58fbdec22737d20bbec","slug":"mehul-choksi-neerav-modi-vijay-malya-has-many-luxury-cars","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मेहुल चोकसी ने छोड़ी भारत की नागरिकता, लेकिन देश में आज भी मौजूद इन भगोड़ो की कई लग्जरी गाड़ियां","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
मेहुल चोकसी ने छोड़ी भारत की नागरिकता, लेकिन देश में आज भी मौजूद इन भगोड़ो की कई लग्जरी गाड़ियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशांक गौर
Updated Mon, 21 Jan 2019 06:44 PM IST
विज्ञापन
Luxury cars of mehul, nirav and vijay mallya
Trending Videos
mercedes-benz s-class
Mercedes-Benz S-Class
माल्या के पास मर्सिडीज की सबसे लग्जरी स्पोर्ट कार है। इस कार की कीमत भारत में 8 से 9 करोड़ रुपए के बीच है। कार की खासियत यह है कि यह एक बुलेट प्रुफ कार भी है। इसमें 12वी का पेट्रोल इंजन लगा है जो 530 बीएचपी का पावर और 830 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
माल्या के पास मर्सिडीज की सबसे लग्जरी स्पोर्ट कार है। इस कार की कीमत भारत में 8 से 9 करोड़ रुपए के बीच है। कार की खासियत यह है कि यह एक बुलेट प्रुफ कार भी है। इसमें 12वी का पेट्रोल इंजन लगा है जो 530 बीएचपी का पावर और 830 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Porsche Panamera
Porsche Panamera
इस लग्जरी कार की कीमत 1.93 करोड़ से लेकर 2.5 करोड़ रुपए के बीच है। इसमें 404 से लेकर 405 हॉर्सपावर का इंजन लगा हुआ है। कार 10.75 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है।
इस लग्जरी कार की कीमत 1.93 करोड़ से लेकर 2.5 करोड़ रुपए के बीच है। इसमें 404 से लेकर 405 हॉर्सपावर का इंजन लगा हुआ है। कार 10.75 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है।
mercedes benz cls
Mercedes-Benz CLS-Class
1 करोड़ की कीमत में उपलब्ध यह कार नीरव मोदी के पास थी। हालांकि अब बाजार में इसका नया मॉडल आ चुका है। इस कार में 2143-सीसी टर्बोचार्ज डीजल इंजन दिया गया है।
1 करोड़ की कीमत में उपलब्ध यह कार नीरव मोदी के पास थी। हालांकि अब बाजार में इसका नया मॉडल आ चुका है। इस कार में 2143-सीसी टर्बोचार्ज डीजल इंजन दिया गया है।
विज्ञापन
BMW 7 Series
BMW 7-Series 760 Li
ललित मोदी को कई बार बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज कार में देखा गया। भारत में बिकने वाली सबसे लग्जरी कार में से एक है। उनके पास इस सीरीज के दो मॉडल 760 Li मॉडल था। कार में 6 लीटर का V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है,जो 540 बीएचपी की पावर और 760 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है।
ललित मोदी को कई बार बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज कार में देखा गया। भारत में बिकने वाली सबसे लग्जरी कार में से एक है। उनके पास इस सीरीज के दो मॉडल 760 Li मॉडल था। कार में 6 लीटर का V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है,जो 540 बीएचपी की पावर और 760 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है।