{"_id":"5cdd6d37bdec22077d5be866","slug":"suzuki-swift-sport-katana-edition-launched-in-netherland-priced-at-rs-22-67-lakh","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सुजुकी ने पेश किया हैचबैक कार Swift का स्पोर्ट एडिशन, केवल 30 यूनिट ही बनाएगी","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
सुजुकी ने पेश किया हैचबैक कार Swift का स्पोर्ट एडिशन, केवल 30 यूनिट ही बनाएगी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Thu, 16 May 2019 07:43 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
Suzuki Swift Sports Katana
Link Copied
मारुति सुजुकी की कारें ग्लोबली भी बेहद पसंद की जाती हैं। सुजुकी की ज्यादातर सफल मॉडल्स को मॉडिफाई करके उन्हें भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाता है। ऐसा ही एक मॉडल है सुजुकी स्विफ्ट। सुजुकी ने विदेशी बाजार में स्विफ्ट का स्पोर्ट एडिशन पेश किया है। इस खास एडिशन की खासियत होगी कि केवल इसकी 30 कारें ही बनाई जाएंगी।
Trending Videos
कटाना बाइक को 1981 में किया था लांच
2 of 5
Suzuki katana Bike
सुजुकी ने नीदरलैंड के बाजार के लिए Suzuki Swift Sport Katana Edition पेश किया है। सुजुकी ने ये खास एडिशन सुजुकी कटाना मोटरसाइकिल को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाया गया है। सुजुकी कटाना बाइक को 1981 में लांच किया गया था और जिसके बाद लोगों ने इसे हाथोंहाथ लिया। जापान में कटाना का मतलब होता है तलवार। वहीं इस बाइक का उत्पादन 2006 में बंद कर दिया गया, लेकिन साल 2018 में सुजुकी ने इसे फिर से लांच किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
17 इंच के अलॉय व्हील्स
3 of 5
Suzuki Swift Sports Katana-1
सुजुकी ने अपनी स्पेशल एडिशन स्विफ्ट में कटाना बाइक की तरह वैसा ही मैटेलिक पेंट दिया है। इसके ग्रिल में रेड एक्सेंट लाइनिंग और बोनट पर ब्लैक रेसिंग पट्टियां दी है। सुजुकी कटाना में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं।
स्टीयरिंग व्हील पर कटाना बैज
4 of 5
Suzuki Swift Sport Katana Interior
कार के इंटीरियर में सीट कवर्स और स्टीयरिंग व्हील पर कटाना बैज दिया है। वहीं इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिवर्स कैमरा भी दिया है। सेफ्टी के लिए कटाना में ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट और साइड एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है।
विज्ञापन
कीमत 22.67 लाख भारतीय रुपये
5 of 5
Suzuki Swift Sports Katana-2
स्विफ्ट स्पोर्ट्स कटाना में 1.4 लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया है, जो 140 बीएचपी की जबरदस्त पावर और 230 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी ने इस कार की कीमत 28,999 यूरो यानी कि 22.67 लाख भारतीय रुपये रखी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।