इस समय वाहन कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रूख कर रही हैं ऐसे में न सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है बल्कि इलेक्ट्रिक स्कूटर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। कई दोपहिया निर्माता कंपनी जल्द अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने को तैयार हैं। 2020-21 तक भारतीय सड़कों पर कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक दिखाई देंगे। तो आइए बताते हैं कि दोपहियां वाहन निर्माता कंपनियां 2019 में अपने कौन कौन से स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी में है ।
पेट्रोल से छूटकारा दिलाने आ रहे हैं भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें तस्वीरें
Hero Maestro edge 125
Hero Maestro edge 125
हीरो का इस समय बाजार में माइस्ट्रो काफी चर्चित स्कूटर है। हीरो मोटोकॉर्प ने पहली बार Maestro 125 को 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। इस स्कूटर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह माइस्ट्रो का स्पोर्टी मॉडल होगा। नए माइस्ट्रो एज 125 में यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, स्टैंड इंडिकेटर्स, आई3एस स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि कंपनी ने इसमें पहले वाला ही 125 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.7 बीएचपी की पावर और 10.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
अनुमानित लांच : 2019 की पहली तिमाही
अनुमानित कीमत : 60,000 रुपए एक्सशोरूम
ये भी पढ़ें:Honda Activa या Tvs Jupiter कौन-सी स्कूटी है परफॉर्मेंस, कीमत और माइलेज में बेहतर
Okinawa i-Praise
Okinawa i-Praise
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Okinawa ने पिछले साल प्रेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था। जिसके बाद अब इसका नया वर्जन Okinawa i-Praise लांच होने के कयासे लगाए जा रहे हैं। इस स्कूटर की बुकिंग कंपनी ने 5000 रुपए में शुरू की। इस स्कूटर की खासियत यह है कि इसमें डिटैचेबल बैटरी दी गई है, जिसे आसानी से निकाल कर कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। ओकिनावा स्कूटर एक बार की चार्जिंग में150-180 किमी तक चल सकता है।
अनुमानित लांच : जनवरी 2019
अनुमानित कीमत : 78,000 रुपए एक्सशोरूम
Xero और Xero+
Xero और Xero+
Avan Motors भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है। अवान मोटर्स ने Xero और Xero+ के नाम से दो स्कूटर बनाए हैं। कंपनी ने Xero में 48 वोल्ट की बैटरी के साथ 250 वॉट की मोटर लगाई है। कंपनी का कहना है कि स्कूटर की बैट्री चार्ज होने में 4 से 6 घंटे लेगी। एक बार चार्ज होने के बाद 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर 60 से 70 किमी की दूरी तय कर सकता है। वहीं कंपनी के दूसरे स्कूटर Xero+ में कंपनी ने 48 वोल्ट की बैटरी के साथ 800 वॉट की मोटर दी है। कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है। वहीं स्कूटर एक बार चार्ज होने के बाद 110 किमी की दूरी तय कर सकता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
अनुमानित लांच : 2019
अनुमानित कीमत : 70,000 रुपए एक्सशोरूम
TVS Creon
TVS Creon conecpt
टीवीएस मोटर कंपनी जल्द ही दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। ये स्कूटर मोबाइल फोन की तरह मात्र एक घंटे में ये 80 प्रतिशत की चार्ज हो जाती हैं।टीवीएस क्रिऑन प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें 12 किलोवॉट की ट्रिपल लीथियम ऑयन बैटरियां लगी हैं। क्रिअन सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक चल सकता है। टीवीएस जेपलिन की टॉप स्पीड 138 किमी प्रति घंटा होगी। जेपलिन 20 बीएचपी की पॉवर और 18.5 एनएम का टॉर्क देगी। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप, डुअल चैनल एबीएस सिस्टम और टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा।
अनुमानित लांच : 2019