सब्सक्राइब करें

1 लाख तक की कीमत में मिल रही हैं ये 'रॉकेट' पावर वाली ‘लेजेंड’ कारें, 100 BHP की है पावर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Sat, 18 May 2019 07:38 PM IST
विज्ञापन
Top 5 100 bhp legend cars available in used car  market in india at rs 1 lakh
Top Legend Cars India - फोटो : EVO

अगर आप पऱफॉरमेंस कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो 100 बीएचपी की पावरफुल कारें खरीद सकते हैं। ये कारें आम कारों के मुकाबले न केवल ‘रॉकेट’ की तरह दौड़ती हैं, बल्कि पॉकेट में भी छेद नहीं करतीं। हम आपको बता रहे हैं कि एक लाख तक कीमत में आने वाली 100 बीएचपी पावर आउटपुट देने वाली कारें...


 

Trending Videos

फिएट पालियो 1.6 GTX

Top 5 100 bhp legend cars available in used car  market in india at rs 1 lakh
fiat palio 1.6 gtx - फोटो : Team-BHP

पेट्रोल इंजन वाली फिएट पालियो 1.6 हॉट हैचबैक्स में शामिल है। पालियो में 1596 सीसी का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम पर 100 बीएचपी की पावर और 4250 आरपीएम पर 100 एनएम का टॉर्क देता है। हालांकि माइलेज के मामले में यह थी  कमजोर है लेकिन पावर में बेजोड़ है। यह सिटी में 9 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 13 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। 2007 से 2011 मॉडल की पालियो आसानी से 75 हजार से 1 लाख रुपये में मिल जाती है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

ह्यूंदै Getz 1.5

Top 5 100 bhp legend cars available in used car  market in india at rs 1 lakh
hyundai getz - फोटो : Wikipedia

ह्यूंदै गेत्ज पहली देश की पहली ऐसे कार है जिसे हॉट हैचबैक डीजल कार का टैग मिला है। इस कार में 1.5 लीटर का CRDi डीजल इंजन लगा है, जो 4000 आरपीएम पर 110 बीएचपी की पावर और 1900 से 2750 आरपीएम पर 237 एनएम का टॉर्क देता है। यही इंजन ह्यूंदै ने वरना सेडान में भी इस्तेमाल किया है। इसका स्टीयरिंग बहुत हल्का है और पुरानी गेत्ज आसानी से 50 हजार से 1 लाख की कीमत में मिल जाती है। इसका एआरएआई माइलेज 17 किमी प्रति लीटर का है।
 

फोर्ड Fiesta 1.6

Top 5 100 bhp legend cars available in used car  market in india at rs 1 lakh
Ford Fiesta 1.6 - फोटो : Team-BHP

फोर्ड की यह सबसे पापुलर सेडान कारों में रही है। हालांकि बाद के मॉडल ज्यादातर सफल नहीं हो पाए। यह कार 3 इंजन वेरियंट 1.4 लीटर पेट्रोल, 1.4 डीजल और 1.6 पेट्रोल में आती थी। लेकिन इसका 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन सबसे दमदार रहा। इसका 1596 सीसी का इंजन 6500 आरपीएम पर 101 बीएचपी की पावर और 3400 आरपीएम पर 146 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसका माइलेज 15.3 किमी प्रति लीटर का है। 2008 से 2010 मॉडल की कार आसानी से 1 लाख तक की कीमत में मिल जाती है।
 

विज्ञापन

मित्सुबिशी लांसर

Top 5 100 bhp legend cars available in used car  market in india at rs 1 lakh
Mistubishi Lancer - फोटो : Team-BHP

आजकल यह कार आसानी से नहीं दिखाई देती, लेकिन अपने समय की कभी स्टाइल आइकन कारों में शामिल रही है। इसे देश की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स कार कहा जाता था। लांसर में भी 3 इंजन वेरियंट 1.5 पेट्रोल, 1.8 पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन में आती थी। इनमें 1.8 लीटर सबसे पावरफुल कार थी, जिसमें टिपट्रॉनिक ट्रांसमिशन लगा था। वहीं इस कार का इंटीरियर जबरदस्त था। आज भी 2007 से 2010 मॉडल की कार आसानी से 1 लाख तक की कीमत में मिल जाती है।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed