सब्सक्राइब करें

27 की उम्र में 14 हजार फ्लैट्स के मालिक बन गए थे डोनाल्ड ट्रंप, प्रॉपर्टी जान हैरान हो जाएंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नवनीत राठौर Updated Wed, 26 Feb 2020 07:15 PM IST
विज्ञापन
donald trump property know about the trump organization and net worth
बिजनेस के बाजीगर है ट्रंप - फोटो : Amar Ujala

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक राजनीतिक होने के साथ-साथ बहुत बड़े बिजनेसमैन भी हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिता के साथ मिलकर ब्रुकलिन न्यूयॉर्क से अपने बिजनेस करियर की शुरुआत की थी। आज के समय में ट्रंप अरबों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। बता दें कि 1971 में ट्रंप ने खुद के रियल एस्टेट बिजनेस की नींव रखी, जिसका नाम 'मेनहट्न रियल स्टेट' रखा। फिफ्थ एवेन्यू, ट्रंप टावर, ट्रंप पार्क और ट्रंप प्लाजा जैसे तमाम प्रोजेक्ट्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप अपनी कारोबारी कामयाबी की सीढियां चढ़ते चले गए। बहुत ही कम समय में ट्रंप रियल एस्टेट की दुनिया में शक्तिशाली खिलाड़ी बन गए। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 27 साल के उम्र में ही ट्रंप 14,000 फ्लैट्स के मालिक बन गए थे। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिता से 14 मिलियन डॉलर उधार लेकर अपना व्यापार शुरू किया था। उधार के पैसों पर बिजनेस शुरू करने वाले ट्रंप आज 251 अरब के मालिक हैं। आइए जानते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कारोबारी सफर के बारे में...

Trending Videos
donald trump property know about the trump organization and net worth
डोनाल्ड ट्रंप का खजाना - फोटो : Amar Ujala

डोनाल्ड ट्रंप के ऐसे प्रोजेक्ट्स जिससे उन्हें प्रसिद्धि हासिल हुई

  • लक्जरी आवासीय होम,
  • ट्रंप प्लेस,
  • ट्रंप ग्रेट टावर
  • फिफ्थ एवेन्यू,
  • ट्रंप टावर,
  • ट्रंप पार्क,
  • 610 पार्क एवेन्यू और ट्रंप प्लाजा यह सभी फेहरिस्त हैं ट्रंप के सफल ड्रीम प्रोजेक्ट्स की।
विज्ञापन
विज्ञापन
donald trump property know about the trump organization and net worth
जानिए डोनाल्ड ट्रंप का खजाना - फोटो : Amar Ujala
  • ट्रंप ने बहुत सारी इमारतों को भी डिजाइन किया हैं जिनको अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है जिसमें शामिल हैं
  • जैकोब जाविषटस सेंटर जिसको अब वेस्ट 34 स्ट्रीट रेल रोड के नाम से जाना जाता है।
  • होटल प्लाजा का भी डिजाइन डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ने किया, जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया।
  • 70 के दशक में डोनाल्ड ट्रंप ने घाटे में चल रहे कमोडोर होटल को लगभग 503 करोड़ (7 करोड़ डॉलर) में खरीद लिया। 1971 में इस होटल का नाम बदलकर 'द ग्रैंड हयात'  रख दिया गया। उनके लिए यह बात मशहूर रही है कि घाटे की प्रॉपर्टी को खरीदकर जो फायदे में बेच दे वो डोनाल्ड ट्रंप आर्ट है।  
  • 1982 में ट्रंप ने न्यूयॉर्क में ट्रंप टावर का निर्माण करवाया। न्यूयॉर्क की मशहूर इमारतों में यह शामिल होती है।
  • 80 के दशक में डोनाल्ड ट्रंप ने अपना वीडियो गेम लॉन्च किया था। जिसकी कीमत करीब 10 मिलियन डॉलर थी।
  • अपने एक इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि,' उनके पास  400 मिलियन डॉलर की रकम है जिसको वो जब चाहे कहीं भी खर्च कर सकते हैं।'


जानी-मानी मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक,' डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ लगभग 323 करोड़  (4.5 बिलियन डॉलर) है, वह अमेरिका के सबसे रईस राष्ट्रपति हैं'

donald trump property know about the trump organization and net worth
डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : Amar Ujala
  • ट्रंप के क्लोथिंग लाइन ब्रांड्स और गोल्फ ब्रांड्स को अन्य देशों जैसे चीन और बांग्लादेश में उत्पादन किया जाता है।
  • इसके अलावा ट्रंप गोल्फ ब्रांड्स और रियल स्टेट वेंचर्स का भी आउटसोर्स करते हैं।
  • 2007 में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वोडका ब्रांड को भी लांच किया था।अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि,' उनके पास पांच साल तक का स्टॉक है'
  • यह इंटरव्यू उन्होंने जर्मनी के शहर म्यूनिख में दिया था।
  • यूएस की बिजनेस कम्युनिटी ने कहा था कि ट्रंप कभी घाटे का सौदा नहीं करते हैं, इस बात को ट्रंप ने हमेशा अपने बिजनेस में साबित किया।
  • 1998 में ट्रंप ने 400 मिलियन में होटल प्लाजा खरीदा 50 मिलियन लगाकर उसका पुनर्निर्माण किया।
  • 1990 में ट्रंप पर लगभग 700 करोड़  (975 मिलियन डॉलर) का पर्सनल लोन था, वो दिवालिया होने की कगार पर आकर खड़े हो गए थे मगर उन्होंने सिटी बैंक, बैंकर ट्रस्ट से 65 मिलियन डॉलर का लोन लिया और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। डोनाल्ड ट्रंप अपने इरादों के पक्के हैं और कभी हार नहीं मानते।  
  • इस कर्जे को चुकाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को अपने पर्सनल यार्ड और ट्रंप शटल कंपनी को बेचना पड़ा था। ट्रंप कभी भी रिस्क लेने से नहीं घबराते हैं बल्कि उनकी इसी आदत ने उन्हें दुनिया के सबसे ताकतवर देश का मुखिया बना दिया।  



अमेरिका के ईस्ट कोस्ट में ट्रंप पैलेस है।

  • एक बार अमेरिका के झंडे को लेकर यहां पर विवाद हुआ था, उस पर ट्रंप ने एक दिन में लगभग 80 हजार (1,250 डॉलर) का खर्चा किया था।  
  • ट्रंप पैलेस को ईस्ट कोस्ट में सबसे ऊंची बिल्डिंग माना जाता है।
विज्ञापन
donald trump property know about the trump organization and net worth
डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : ANI

शिकागो शहर में भी ट्रंप की अच्छी खासी प्रॉपर्टी है जिसमे मशहूर है।

  • इंटरनेशनल होटल एंड टावर बहुत महंगी और बड़ी संपत्ति है और इसके बारे के बारे में कहा जाता है,' इस मिनी बार का का खर्चा उठाना सबके बस की बात नहीं है क्योंकि इसमें एक पानी की बोतल का खर्चा भी 25 डॉलर है, जो की बाहर कुछ सेंट्स में ही मिल जाता है।


चार के दिवालिया घोषित हो जाने के बाद भी उनकी इनकम में कोई कमी नहीं है -

  • डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा बिजनेस कैसिनो का है। अमेरिका के अलग -अलग हिस्सों में कैसिनो फैले हुए हैं।
  • कैसिनो के व्यापार को लेकर एक बार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, 'हमेशा से ही कैसिनो परफेक्ट एंटरटेनमेंट ऑप्शन रहा है।'


16 हाई -एंड गोल्फ कोर्सेस के मालिक हैं डोनाल्ड ट्रंप-

  • दुनिया के अलग -अलग हिस्सों में 16 हाई -एंड गोल्फ कोर्सेस के मालिक हैं ट्रंप।  
  • डोनाल्ड ट्रंप खुद गोल्फ खेलने के शौकीन हैं और वो अपने दिन की शुरुआत गोल्फ खेलकर शुरू करते हैं।
  • मेलानिया और डोनाल्ड ट्रम्प की इकलौते बेटे बैरन को भी गोल्फ खेलने का बहुत शौक है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed