उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बीते दिनों एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गगहा क्षेत्र के धर्मसेन देवकली गांव के नलिन कुमार मिश्र की बेटी दीप्ति और अनीश के बीच करीब तीन साल पहले प्रेम शुरू हुआ। अनीश कुमार चौधरी की 24 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 17 लोग अभियुक्त बनाए गए हैं। जिसमें से आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोप है कि इस हत्या के पीछे अनीश के ससुराल वालों का हाथ है।
दर्दनाक: बेटी की जिद्द पर पिता ने दे दी शादी की रजामंदी, तीन महीने में ही उजाड़ दिया लाडली का सुहाग
जानकारी के मुताबिक, कौड़ीराम ब्लॉक में दोनों की तैनाती एक साथ तीन साल पहले हुई। इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया था और फिर साथ में शादी करने का फैसला कर लिया। दीप्ति मिश्रा के घरवालों ने इसका विरोध भी किया और जब दोनों पक्ष तैयार नहीं हो रहा था तब अनीश अपनी प्रेमिका (अब पत्नी) को लेकर फरार हो गया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का केस भी दर्ज किया था, लेकिन दोनों ने एक साथ रहने की बात कहते हुए बालिग होते हुए कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। इस वजह से बाद में लड़की के घरवाले भी तैयार हो गए थे और दोनों का धूमधाम से विवाह हुआ था।
दोनों के रिश्ते में बीच में टकराव भी हो गया था। इस दौरान युवती ने अनीश पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए गगहा थाने में केस भी दर्ज कराया था लेकिन इसके बाद ही अनीश ने माफी मांगते हुए साथ रहने की बात कही थी। जिसके बाद युवती ने केस वापस ले लिया था।
तीन महीने पहले किया था प्रेम विवाह
अनीश ने गोला में तैनात सेक्रेटरी दीप्ति मिश्रा के साथ करीब तीन महीने पहले प्रेम विवाह किया था। इस शादी के खिलाफ लड़की के घरवाले थे मगर दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी की थी। हालांकि शादी बड़े धूमधाम से हुई थी और दोनों ही पक्ष के रिश्तेदार भी इसमें शामिल थे।
दीप्ति के पिता की है कपड़े की दुकान, एक बेटा सिपाही
दीप्ति के पिता नलिन मिश्र की गगहा के मझगांवा में कपड़े की दुकान है। दीप्ति का बड़ा भाई अभिनव पुलिस विभाग में कांस्टेबल है और वर्तमान में उसकी श्रावस्ती में तैनाती है। छोटा भाई अनुपम अभी पढ़ाई कर रहा है। दीप्ति का चचेरा भाई भी पुलिस विभाग में कांस्टेबल है। घटना के बाद पुलिस ने दीप्ति के मायके दबिश दी लेकिन गांव या घर पर कोई नहीं मिला।