सब्सक्राइब करें

दर्दनाक: बेटी की जिद्द पर पिता ने दे दी शादी की रजामंदी, तीन महीने में ही उजाड़ दिया लाडली का सुहाग

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Fri, 06 Aug 2021 05:05 PM IST
विज्ञापन
story gram panchayat secretary murder case inter caste marriage of secretary killing in gorakhpur
सेक्रेटरी हत्याकांड। - फोटो : अमर उजाला।
loader
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बीते दिनों एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गगहा क्षेत्र के धर्मसेन देवकली गांव के नलिन कुमार मिश्र की बेटी दीप्ति और अनीश के बीच करीब तीन साल पहले प्रेम शुरू हुआ। अनीश कुमार चौधरी की 24 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 17 लोग अभियुक्त बनाए गए हैं। जिसमें से आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोप है कि इस हत्या के पीछे अनीश के ससुराल वालों का हाथ है।

बता दें कि दोनों की ग्राम पंचायत अधिकारी के रूप में नियुक्ति हुई थी। ट्रेनिंग के दौरान ही वह एक दूसरे के करीब आए। अलग-अलग जाति के होने के नाते प्रेम में परिवार के बाधक बनने की आशंका थी। इसलिए दोनों ने पहले मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद दोनों के परिजन इस शादी के लिए मान गए और तीन महीन पहले ही दोनों की बहुत धूमधाम से शादी हुई। हालांकि यह सब इतना आसान भी नहीं था, इसके लिए उन्होंने कठिन परिश्रम किया था। अभी इनकी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों प्रेमी शादी के जोड़े में डांस कर रहे हैं। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी कहानी...

 
Trending Videos
story gram panchayat secretary murder case inter caste marriage of secretary killing in gorakhpur
गोरखपुर: सेक्रेटरी अनीश हत्याकांड। - फोटो : अमर उजाला।
जानकारी के मुताबिक, कौड़ीराम ब्लॉक में दोनों की तैनाती एक साथ तीन साल पहले हुई। इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया था और फिर साथ में शादी करने का फैसला कर लिया। दीप्ति मिश्रा के घरवालों ने इसका विरोध भी किया और जब दोनों पक्ष तैयार नहीं हो रहा था तब अनीश अपनी प्रेमिका (अब पत्नी) को लेकर फरार हो गया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का केस भी दर्ज किया था, लेकिन दोनों ने एक साथ रहने की बात कहते हुए बालिग होते हुए कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। इस वजह से बाद में लड़की के घरवाले भी तैयार हो गए थे और दोनों का धूमधाम से विवाह हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
story gram panchayat secretary murder case inter caste marriage of secretary killing in gorakhpur
गोरखपुर: पत्नी दीप्ति मिश्रा के साथ अनीश चौधरी।(फाइल) - फोटो : अमर उजाला।
दोनों के रिश्ते में बीच में टकराव भी हो गया था। इस दौरान युवती ने अनीश पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए गगहा थाने में केस भी दर्ज कराया था लेकिन इसके बाद ही अनीश ने माफी मांगते हुए साथ रहने की बात कही थी। जिसके बाद युवती ने केस वापस ले लिया था।

 
story gram panchayat secretary murder case inter caste marriage of secretary killing in gorakhpur
गोरखपुर: पत्नी दीप्ति मिश्रा के साथ अनीश चौधरी।(फाइल) - फोटो : अमर उजाला।
तीन महीने पहले किया था प्रेम विवाह
अनीश ने गोला में तैनात सेक्रेटरी दीप्ति मिश्रा के साथ करीब तीन महीने पहले प्रेम विवाह किया था। इस शादी के खिलाफ लड़की के घरवाले थे मगर दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी की थी। हालांकि शादी बड़े धूमधाम से हुई थी और दोनों ही पक्ष के रिश्तेदार भी इसमें शामिल थे।
विज्ञापन
story gram panchayat secretary murder case inter caste marriage of secretary killing in gorakhpur
रोती-बिलखती अनीश की पत्नी दीप्ती मिश्रा - फोटो : अमर उजाला।
दीप्ति के पिता की है कपड़े की दुकान, एक बेटा सिपाही
दीप्ति के पिता नलिन मिश्र की गगहा के मझगांवा में कपड़े की दुकान है। दीप्ति का बड़ा भाई अभिनव पुलिस विभाग में कांस्टेबल है और वर्तमान में उसकी श्रावस्ती में तैनाती है। छोटा भाई अनुपम अभी पढ़ाई कर रहा है। दीप्ति का चचेरा भाई भी पुलिस विभाग में कांस्टेबल है। घटना के बाद पुलिस ने दीप्ति के मायके दबिश दी लेकिन गांव या घर पर कोई नहीं मिला।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed