सब्सक्राइब करें

ये कैसा प्यार: फेसबुक पर हुए प्रेम के चक्कर में 'हत्यारी' बनी थी महिला, पति और मासूम बेटे को दी थी दर्दनाक मौत

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Fri, 06 Aug 2021 04:12 PM IST
विज्ञापन
brutal murder story of Woman Killed Husband and Son With lover In Gorakhpur
अर्चना यादव।(फाइल) - फोटो : अमर उजाला।
loader
आज हम आपको क्राइम की एक सच्ची घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की है। यहां एक महिला ने साढ़े छह साल पूर्व अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति को तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतार दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो उसने अपने एकलौते बेटे को मौत की नींद सुला दिया था।

ये हुई थी घटना
जनवरी 2016 को शाहपुर के बशारतपुर निवासी अर्चना के पति डॉक्टर ओमप्रकाश व उनके बेटे की घर में ही हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने ओमप्रकाश की मां बागेश्वरी देवी की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर अर्चना व उसके प्रेमी फिरोजाबाद निवासी अजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने बताया था कि अर्चना की दोस्ती फेसबुक के जरिए अजय से हुई थी। जब अर्चना अपने लखनऊ स्थित मायके जाती थी तो दोनों वहां छिप-छिपकर मिलते थे। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी कहानी...
Trending Videos
brutal murder story of Woman Killed Husband and Son With lover In Gorakhpur
अपने पति और बेटे के साथ अर्चना यादव।(फाइल) - फोटो : अमर उजाला।
पति को शक होने के बाद घटना की रात अजय वहां पहुंचा। अर्चना ने दरवाजा खोला फिर अजय घर के अंदर दाखिल हुआ। दोनों ने मिलकर घर में सो रहे ओमप्रकाश की हथौड़े से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस दौरान बेटा नितिन जग गया। वह पिता को खून से लथपथ देख मां की गोद में छिप गया। लेकिन अर्चना ने उसका भी गला घोंटकर मार डाला। तभी से अर्चना और उसका प्रेमी अजय जेल में हैं। इनकी जमानत भी नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
brutal murder story of Woman Killed Husband and Son With lover In Gorakhpur
अर्चना यादव (फाइल फोटो) और पुलिस के गिरफ्त में प्रेमी अजय यादव। - फोटो : अमर उजाला।
साक्ष्य के आधार पर आरोप सिद्ध होने पर अपर सत्र न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश शुक्ला ने 17 अक्तूबर 2020 को दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी और आर्थिक जुर्माना भी लगाया था। जुर्माना नहीं भरने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भी दी गई है।
brutal murder story of Woman Killed Husband and Son With lover In Gorakhpur
पुलिस के गिरफ्त में अजय यादव। - फोटो : अमर उजाला।
पछतावा नहीं, जेल में भी एक-दूसरे से मिलने की देते रहे अर्जी
इस घिनौने कृत्य के बाद भी अर्चना और अजय को कोई पछतावा नहीं है। दोनों ने जेल में भी एक-दूसरे से मुलाकात करने के लिए कई बार अर्जी दी, लेकिन कानूनन दोनों के बीच कोई रिश्ता न होने के कारण कभी अनुमति नहीं दी गई।
विज्ञापन
brutal murder story of Woman Killed Husband and Son With lover In Gorakhpur
पति और मासूम बेटे की हत्या में अर्चना और उसके प्रेमी को उम्रकैद। - फोटो : अमर उजाला।
अंधे प्रेम में बन बैठे हत्यारे, एक-दूसरे के भी न हो सके
अर्चना और अजय जिस झूठे प्रेम में पड़कर कातिल तक बन गए, वह अब कभी पूरा नहीं हो पाएगा। वारदात के चार साल बाद तक जेल में होने के कारण दोनों की कभी मुलाकात नहीं हो सकी। वहीं अब बाकी बचा जीवन भी जेल में गुजरना है। कोई रिश्ता न होने के कारण दोनों को मिलने की इजाजत कानून भी नहीं देता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed