{"_id":"610a8fa48ebc3ec35c518dbe","slug":"murder-in-jail-criminal-ankit-gurjar-murdered-in-delhi-tihar-jail-and-read-full-story-of-don-munna-bajrangi-murder","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जेल में मर्डर: कुख्यात अंकित गुर्जर का खौफनाक अंत, ताजा हुआ बागपत जेल कांड, पढ़िए डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या की कहानी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
जेल में मर्डर: कुख्यात अंकित गुर्जर का खौफनाक अंत, ताजा हुआ बागपत जेल कांड, पढ़िए डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या की कहानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: कपिल kapil
Updated Wed, 04 Aug 2021 06:31 PM IST
विज्ञापन
1 of 7
मुन्ना बजरंगी और अंकित गुर्जर।
- फोटो : amar ujala
Link Copied
यह पहला मामला नहीं है जब जेल में किसी बदमाश की हत्या हुई हो। करीब तीन साल पहले बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। मुन्ना बजरंगी हत्यारा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक गिरोह का नेता था। यही नहीं वह मिर्जापुर, जौनपुर और वाराणसी क्षेत्र में भय का नाम था। नौ जुलाई 2018 को बागपत की जिला जेल में उसकी हत्या कर दी गई थी। वहीं आज यानी बुधवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल में उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई। जांच के बाद ही अंकित की हत्या का असली सच सामने आएगा।
केस - 1
यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की बुधवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई। बताया गया कि बुधवार सुबह तिहाड़ जेल की बैरक नंबर तीन में हत्या हुई है। गैंगस्टर की हत्या से तिहाड़ जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है। वहीं अंकित के परिजनों ने जेल अधिकारियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर बागपत के खैला गांव का रहने वाला था। पूर्व प्रधान विनोद की हत्या के मामले में एक लाख के इनामी रहे अंकित को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।
Trending Videos
2 of 7
अंकित गुर्जर का फाइल फोटो।
- फोटो : amar ujala
बता दें कि पंचायत चुनाव में अंकित उर्फ बाबा के नाम से गांव में उसके पोस्टर भी चस्पा किए गए थे, जिसमें सामने चुनाव लड़ने वालों को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। फिलहाल अंकित की मां गीता ग्राम प्रधान है। अंकित के परिजनों ने जेल अधिकारियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अंकित के पास से मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल पकड़ा था, जिसके बाद उसकी एक जेल अधिकारी के साथ हाथापाई हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
तिहाड़ जेल
- फोटो : amar ujala
परिजनों का कहना है कि हाथापाई के बाद उसे पुलिस ले गई और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि जेल में कैदियों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें अंकित की मौत हो गई।
केस - 2
बागपत जिला जेल में माफिया डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद जेल प्रशासन से लेकर लखनऊ तक अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। वहीं फोरेंसिक टीम और डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की थी।
मुन्ना बजरंगी की हत्या के पीछे पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में सक्रिय सुनील राठी गैंग का हाथ बताया गया था। सुनील की मां राजबाला छपरौली से बसपा से चुनाव लड़ चुकी है। इस मामले में सीएम के आदेश के बाद जेलर उदय प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी यादव, अरजिंदर सिंह (हेड वार्डन) और माधव कुमार (वार्डन) को निलंबित कर दिया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।