सावन का महीना बीतने को है, लेकिन सूरज की पराबैंगनी किरणें लोगों को झुलसाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सुबह आठ बजे तक हाई और दोपहर 12 बजे तक एक्स्ट्रा ड्रीम लेवल पर सूरज की किरणें पहुंच रही हैं। इस वजह से चर्म रोग के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज तक में चर्म रोग विभाग की ओपीडी फुल हो जा रही है। डॉक्टर बच्चों और बुजुर्गों को मौसम से बचने की सलाह दे रहे हैं।
धूप का कहर: सूरज की पराबैंगनी किरणें झुलसा रहीं शरीर, इन बीमारियों का बढ़ा खतरा
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Thu, 11 Aug 2022 09:33 AM IST
सार
जिला अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ एनके वर्मा ने बताया कि बारिश नहीं होने से सूरज की पराबैंगनी किरणें शरीर पर तेजी से असर डाल रही हैं। यही कारण है कि प्रतिदिन चर्म रोग विभाग की ओपीडी में 180 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इन मरीजों को कई तरह की चर्म रोग की बीमारी होती है।
विज्ञापन
