सब्सक्राइब करें

धूप का कहर: सूरज की पराबैंगनी किरणें झुलसा रहीं शरीर, इन बीमारियों का बढ़ा खतरा

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Thu, 11 Aug 2022 09:33 AM IST
सार

जिला अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ एनके वर्मा ने बताया कि बारिश नहीं होने से सूरज की पराबैंगनी किरणें शरीर पर तेजी से असर डाल रही हैं। यही कारण है कि प्रतिदिन चर्म रोग विभाग की ओपीडी में 180 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इन मरीजों को कई तरह की चर्म रोग की बीमारी होती है।

विज्ञापन
people face many problems by sunlight in Gorakhpur UP
गोरखपुर में गर्मी। - फोटो : अमर उजाला।

सावन का महीना बीतने को है, लेकिन सूरज की पराबैंगनी किरणें लोगों को झुलसाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सुबह आठ बजे तक हाई और दोपहर 12 बजे तक एक्स्ट्रा ड्रीम लेवल पर सूरज की किरणें पहुंच रही हैं। इस वजह से चर्म रोग के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज तक में चर्म रोग विभाग की ओपीडी फुल हो जा रही है। डॉक्टर बच्चों और बुजुर्गों को मौसम से बचने की सलाह दे रहे हैं।

Trending Videos
people face many problems by sunlight in Gorakhpur UP
गर्मी का सितम जारी - फोटो : अमर उजाला

मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल पिछले साल की तुलना में अब तक आधी बारिश हुई है। पिछले साल एक जून से लेकर 31 जुलाई तक 600 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस साल अब तक 271.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिला अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ एनके वर्मा ने बताया कि बारिश नहीं होने से सूरज की पराबैंगनी किरणें शरीर पर तेजी से असर डाल रही हैं। यही कारण है कि प्रतिदिन चर्म रोग विभाग की ओपीडी में 180 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
people face many problems by sunlight in Gorakhpur UP
गर्मी से परेशान दिखे लोग - फोटो : अमर उजाला
बताया कि इन मरीजों को कई तरह की चर्म रोग की बीमारी होती है। लोग समझने के लिए तैयार नहीं हैं कि चर्म रोग की वजह मौसम है। बताया कि पिछले साल जून, जुलाई और अगस्त में इतने मरीज नहीं मिलते थे। पिछले साल इन महीनों में 70 से 80 मरीजों की ओपाडी थी।
people face many problems by sunlight in Gorakhpur UP
मौसम समाचार - फोटो : amar ujala

तन-मन से हो रहे बीमार
डॉ एनके वर्मा ने बताया कि धूप का असर केवल शरीर पर ही नहीं पड़ रहा है, मानसिक तौर पर भी लोग बीमार हो रहे हैं। इस साल पूरे देश में लू से अधिक मौत हुई हैं। इनमें कई मौत धूप के कारण ब्रेन हैमरेज से हुई हैं। सूरज की पराबैंगनी किरणों का असर ऐसा है कि लोग सनर्बन के साथ, स्किन कैंसर, आंखों में दुष्प्रभाव, इम्यून सिस्टम प्रभावित होना, चोट लगने पर संक्रमित हो जाना, भ्रम, गुस्सा, तनाव, बेचैनी जैसी शिकायतें कर रहे हैं।

 

विज्ञापन
people face many problems by sunlight in Gorakhpur UP
मौसम समाचार। - फोटो : amar ujala

हर सप्ताह मिल रहे 500 से 600 के बीच चर्म रोगी
डॉ एनके वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में सबसे अधिक मरीज चर्म रोग के मिल रहे हैं। हर सप्ताह करीब 600 चर्म रोगी मिल रहे हैं। जबकि, इस मौसम में पिछले साल इन मरीजों की संख्या 200 से 300 के बीच रहती थी। लोगों को सबसे अधिक सनबर्न, खुजली और दाद जैसी शिकायतें हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed