मानसून अपने पूरे शबाब पर है। गोरखपुर- बस्ती मंडल में झुमके बारिश हो रही है। इसकी वजह से शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव भी हो रहा है। शुक्रवार रात से शनिवार दिनभर गोरखपुर बस्ती मंडल के विभिन्न इलाकों में कहीं भारी तो कहीं मध्यम वर्षा होती रही।
गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय का कहना है कि गोरखपुर के ऊपरी वायुमंडल में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से गोरखपुर में भारी बारिश हो रही है। अगले कुछ दिनों तक बारिश के ऐसे ही जारी रहने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गोरखपुर एवं आसपास के इलाकों में रविवार को भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। कैलाश पांडेय ने बताया कि रविवार को सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, खलीलाबाद जिलों में बारिश हो सकती है।