{"_id":"6978d5f849b3c96eef0eef67","slug":"agra-hr-manager-murder-case-injury-marks-were-found-on-minky-sharma-body-but-her-head-was-missing-2026-01-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"HR मैनेजर हत्याकांड: सीने, पेट, हाथ और पैर पर ऐसे जख्म, पोस्टमार्टम करने वालों के भी कांपे हाथ; नहीं मिला सिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
HR मैनेजर हत्याकांड: सीने, पेट, हाथ और पैर पर ऐसे जख्म, पोस्टमार्टम करने वालों के भी कांपे हाथ; नहीं मिला सिर
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 28 Jan 2026 12:04 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एचआर मैनेजर की प्रेमी ने बेरहमी से हत्या की थी। पोस्टमार्टम के दाैरान चिकित्सकों को शव पर कई चोट के निशान मिले। शव का सिर अब तक पुलिस को नहीं मिल सका है।
विज्ञापन
Agra HR manager murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
आगरा के थाना एत्माद्दौला स्थित जवाहर पुल पर 23 जनवरी की रात एक बजे युवती का सिर कटा शव बोरे में बंद मिला था। उसकी शिनाख्त पार्वती विहार, टेढ़ी बगिया की मिंकी शर्मा (25) के रूप में हुई। वह संजय प्लेस के मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल पर स्थित प्राइवेट कंपनी में एचआर मैनेजर थीं। प्रेमी को गिरफ्तार कर पुलिस ने 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा किया। हत्या त्रिकोणीय प्रेम के शक में की गई थी।
Trending Videos
मिंकी शर्मा की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बेटी मिंकी की हत्या से परिवार के आंसू नहीं रुक रहे हैं। पिता अशोक शर्मा और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बहन और भाई भी रोये जा रहे हैं। उन्हें रिश्तेदार संभाल रहे हैं। भाई दीपक ने बताया कि बहन घर से 2 बजे निकली थी। कहा था कि ऑफिस में काम से जाना है। वह उसकी शादी के कार्ड भी ले गई थी। रात 8 बजे तक नहीं आने पर काल किया तो रिसीव नहीं हुआ। बाद में उसके साथ काम करने वाले विनय को मिलाया। उसने कहा कि आफिस मे तो कोई आया ही नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिंकी शर्मा का घर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस पर मिंकी की तलाश में जुट गए। मगर रात 11:30 बजे विनय भी आ गया। तब तक उसने बहन की हत्या कर दी थी। इसके बावजूद वह उनके साथ संजय प्लेस आफिस गया। मगर वहां पर ताला लगा था। इसके बाद कोरियर कंपनी के आफिस गए। वह भी बंद हो चुका था। उन्हें डर था कि मिंकी का एक्सीडेंट तो नहीं हो गया। इसलिए अस्पताल भी गए। बाद में विनय का भाई भी तलाश में जुट गया। तीन बजे तक तलाश के बाद विनय गया था। उससे बातचीत में इस बात का अहसास नहीं हुआ कि वह बहन की हत्या कर आया है। दूसरे दिन सुबह 10 बजे वो ट्रांस यमुना थाने भी गया। गुमशुदगी दर्ज कराई। रात में पुलिस ने उसे पकड़ा तब हत्याकांड का पता चला।
विनय की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मृतका के भाई दीपक का कहना था कि उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। कहा है कि उसे फांसी की सजा दिलाई जाए। उसने जो काम किया है, वह किसी और के साथ नहीं होना चाहिए। सजा से यह एक संदेश इस तरह की घटना करने वालों के लिए जरूर होना चाहिए। वहीं बहन का सिर भी बरामद किया जाए, जिसे आरोपी ने झरना नाला में फेंकने की बात कही है।
विज्ञापन
मिंकी और विनय
- फोटो : अमर उजाला
बचने के लिए मिंकी ने किया था संघर्ष, विनय ने चाकू से किए कई वार
मिंकी की निर्मम हत्या करने के आरोपी विनय जेल जा चुका है। सोमवार को मृतका के शव का पोस्टर्माटम कराया गया। चार डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इनमें दो पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक के साथ ही स्त्री रोग विभाग की चिकित्सक और फोरेंसिक विभाग के चिकित्सक शामिल रहे। पुलिस के मुताबिक, मिंकी के सीने, पेट, हाथ और पैर पर चोट के निशान थे।
मिंकी की निर्मम हत्या करने के आरोपी विनय जेल जा चुका है। सोमवार को मृतका के शव का पोस्टर्माटम कराया गया। चार डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इनमें दो पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक के साथ ही स्त्री रोग विभाग की चिकित्सक और फोरेंसिक विभाग के चिकित्सक शामिल रहे। पुलिस के मुताबिक, मिंकी के सीने, पेट, हाथ और पैर पर चोट के निशान थे।
