सब्सक्राइब करें

एटीएम लूट में माहिर मेवात गैंग, तीन आसान तरीकों से उखाड़ते हैं मशीन, पकड़े सदस्यों ने दी चौंकाने वाली जानकारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Thu, 02 Jul 2020 11:46 AM IST
विज्ञापन
Today Agra News: Agra Police Arrests Mewat Gang In Atm Loot Of ObC Crime news
एटीएम लूट के आरोपी मेवात गैंग के सदस्य - फोटो : अमर उजाला
आगरा के फतेहपुर सीकरी में 23 जून को ओरियंटल बैंक आफ कामर्स का एटीएम उखाड़कर 9.58 लाख रुपये ले जाने वाला गैंग मेवात और अलवर का था। पुलिस ने मेवात गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करके 5.30 लाख रुपये बरामद किए हैं। वह कोरई में केनरा बैंक के एटीएम में वारदात करने वाले थे। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों को पकड़ लिया, जबकि सरगना सहित तीन बदमाश भाग निकले।  

 
Trending Videos
Today Agra News: Agra Police Arrests Mewat Gang In Atm Loot Of ObC Crime news
एटीएम चोरी होने की सूचना के बाद पहुंचे एसपी ग्रामीण, दूसरे चित्र में चोरी हुआ एटीएम - फोटो : अमर उजाला
बता दें कि विगत 23 जून को फतेहपुर सीकरी के दूरा मोड़ स्थित ओरियंटल बैंक आफ कामर्स के एटीएम को बदमाश उखाड़कर ले गए थे। उसमें 9.58
लाख रुपये थे। इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रभारी कालीचरन ने मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपीआरए पश्चिमी रवि कुमार के नेतृत्व में टीम को लगाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Today Agra News: Agra Police Arrests Mewat Gang In Atm Loot Of ObC Crime news
पुलिस टीम ने पकड़े एटीएम लूट के आरोपी मेवात गैंग के सदस्य - फोटो : अमर उजाला
बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि कोरई स्थित केनरा बैंक के एटीएम की बोलेरो सवार बदमाश रेकी कर रहे हैं। इस पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घेराबंदी करके तीन बदमाश पकड़ लिए, जबकि उनके तीन साथी भाग निकले। गिरफ्तार आरोपियों में राजस्थान के भिवाड़ी के मिठियाबांस निवासी आरिफ उर्फ मुन्ना, पलवल के थाना हथीन स्थित गांव ममोलाका निवासी राहुल और नूहूं स्थित भादस निवासी अज्जर हैं। उनके पास से एक बोलेरो, तीन तमंचे, आठ कारतूस, 5.30 लाख रुपये बरामद किए हैं। वहीं कटर, आरी, कुल्हाड़ी, पेचकस, हार्ड डिस्क आदि बरामद की हैं। फरार आरोपियों में अलवर के अलावड़ा निवासी असलम उर्फ चीलू, अलवर के अलावड़ा निवासी मौसम और नूहूं निवासी जाविर हैं। असलम गैंग का सरगना है।  
Today Agra News: Agra Police Arrests Mewat Gang In Atm Loot Of ObC Crime news
एसएसपी बबलू कुमार
एसएसपी ने बताया कि बदमाश रात में 1:40 बजे आए थे। 2:28 बजे चले गए थे। सीसीटीवी कैमरे में चार बदमाश नजर आ रहे थे। यह सभी नई उम्र के थे। इस पर गैंग की धरपकड़ के लिए पांच साल के अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाला गया। एटीएम लूट की घटना में शामिल रहे बदमाशों की जानकारी जुटाई गई। जयपुर में इस घटना से दो दिन पहले इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था। सीसीटीवी कैमरे और टोल के कैमरे में सफेद रंग की गाड़ी नजर आ गई। इससे पहले 350 गाड़ियों को देखा गया था। एक बदमाश का चेहरा सामने आ गया। घटना में अलवर और मेवात के गैंग की संलिप्तता का पता चलने पर टीम को भेजा गया। गिरोह का सरगना असलम है। वह पहले भी एटीएम उखाड़ने के मामले में जेल जा चुका है। गैंग के सदस्य दो दिन से रेकी कर रहे थे। इसके बाद फतेहपुर सीकरी के एटीएम को चुना गया। घटना वाले दिन सुबह ही बदमाश आ गए थे। ओबीसी का एटीएम एकांत में था। गेट भी अंदर था। 
 
विज्ञापन
Today Agra News: Agra Police Arrests Mewat Gang In Atm Loot Of ObC Crime news
गैंग के सदस्यों से मिला सामान - फोटो : अमर उजाला
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि आरिफ ओएलएक्स पर भी टपलूबाजी करता है। लोगों के साथ ठगी करके वाहन ले जाने में भी माहिर है। वह
गाड़ी चलाता है। वह एक लाख रुपये में गाड़ी लेकर आया था। उसकी मुलाकात राहुल से हुई थी। वह दोनों पैसा कमाना चाहते थे। इस पर ही असलम के संपर्क में आकर एटीएम चोरी की योजना बनाई। गैंग में इलेक्ट्रीशियन अज्जर और जाबिर भी शामिल हैं। वह औजार लेकर आए थे। गैंग के सदस्य पहले रेकी करते है। ओबीसी के एटीएम तोड़ने चार बदमाश घुसे थे। दो बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे। एटीएम उखाड़ने के बाद भरतपुर होते हुए भाग गए थे। पुलिस को उनके फुटेज मिल गए थे। वारदात से पहले ये करते हैं 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed