सब्सक्राइब करें

अमर उजाला फाउंडेशन: आगरा मंडल के 'महादानियों' को सलाम, 248 ने किया रक्तदान, देखें तस्वीरें

न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Sat, 02 Oct 2021 12:11 AM IST
विज्ञापन
Amar Ujala Foundation Blood Donation Camp Today In Agra Divison
आगरा: आगरा में रक्तदान करने वालों को दिए प्रमाणपत्र - फोटो : अमर उजाला

रक्त की जरूरत पड़ी तो महिला, बुजुर्ग और युवा घरों से निकले और रक्तदान किया। शुक्रवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आगरा मंडल में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस आयोजित किए गए। मथुरा, मैनपुरी, कासगंज, फिरोजाबाद, एटा और आगरा में 248 लोगों ने रक्तदान किया। ऐसे महादानियों को सलाम करते हुए फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर आभार जताया। आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में 40, अमर उजाला कार्यालय में 25 और जिला अस्पताल ब्लड बैंक में 19 महादानियों ने रक्तदान किया। सहकारिता विभाग के अपर जिला सहकारी अधिकारी राहुल पेंगोरिया, महर्षि पुरुम से गीता यादव, सुनारी से ओमवीर सिंह समेत तमाम लोग अपने कामकाज बीच में छोड़कर रक्तदान करने आए। इनका मौके पर ही रक्तचाप, हीमोग्लोबिन भी जांचा गया। नौ लोग रक्त की कमी के रक्तदान नहीं कर पाए। शिविर में आगरा विकास मंच के संयोजक सुनील जैन और आरंभ वेलफेयर सोसाइटी के अंकुर शंकर गौतम का योगदान रहा। एसएन ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीतू चौहान, डॉ. प्रेम सिंह, डॉ. कीर्ति, डॉ. अभिषेक पाठक, प्रमोद कुमार, दामोदर सिंह, आशा उपाध्याय, कोमल, अनवर खान रहे। 

Trending Videos
Amar Ujala Foundation Blood Donation Camp Today In Agra Divison
फिरोजाबाद में रक्तदान शिविर - फोटो : अमर उजाला
फिरोजाबाद में स्वैच्छिक रक्तदान कर 25 रक्तदाता बने महादानी
अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में आयोजित कैंप में 25 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर महादान किया। सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं 34 से अधिक लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने की बात कही। उद्घाटन एसपी सिटी मुकेशचंद्र मिश्र और सीएमएस डॉ. श्याम मोहन गुप्ता ने फीता काटकर किया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नवीन जैन की टीम ने शिविर में सेवाएं दीं। डॉ. लक्ष्मी लहरी ने रक्तदान कर अपना 50वां जन्मदिन ब्लड बैंक में मनाया और लोगों से जन्मदिन रक्तदान करने की अपील की। समाजसेवी जगन सेठ, यूटा जिलाध्यक्ष जया शर्मा, एमडी सहरोज, पार्षद अजय गुप्ता, भाजपा नेता डा. एसपी लहरी, श्रमिक नेता रामदास मानव, भाजपा महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष मुन्नीदेवी, महानगर उपाध्यक्ष रविता गुप्ता, आकृति सहयोगी, खाटू श्याम समिति के शिवम गुप्ता, प्रकाश निधि गर्ग आदि उपस्थित रहे।
ये लोग बने महादानी
नारखी भाजपा युवा मोर्चा के योगेंद्र प्रताप, प्रिंस शर्मा, तन्मय शर्मा, अंकित कुमार, दिलीप, सचिन अग्रवाल, जाकिर, राहुल गुप्ता, कोमी चंद्र, दीपक, शुभम यादव, लक्ष्मी लहरी, हौंकी सिंह, राजकुमार, राजीव कुमार, विकास शर्मा, आनंद यादव, मोहम्मद सुजा, मुकेश, राजेश दुबे, हिमांशु गुप्ता, दीपक गुप्ता, राजेश्वर दयाल मनीष सविता, शिवांक।
विज्ञापन
विज्ञापन
Amar Ujala Foundation Blood Donation Camp Today In Agra Divison
कासगंज में लगा रक्तदान शिविर - फोटो : अमर उजाला
कासगंज में अमर उजाला फाउंडेशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. आनंद स्वरूप ने बताया कि मनुष्य के शरीर में साढ़े चार से पांच लीटर रक्त होता है। इसलिए एक स्वस्थ व्यक्ति 18 से 64 वर्ष की आयु में रक्तदान कर सकते हैं। शिविर में चार लोग रक्तदान कर महादानी बने। सभी को प्रशस्तिपत्र भी दिए गए। रक्तदान में सहयोग करने वाली संस्था ह्यूमन राइट एसोसिएशन, संत निरंकारी मंडल, दिगंबर जैन रथ मेला कमेटी, उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, एचडीएफसी बैंक, रोट्रेक्ट क्लब कासगंज आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसिस्ट एसपी सिंह ने किया। 
Amar Ujala Foundation Blood Donation Camp Today In Agra Divison
एटा में रक्तदान करने वालों को प्रमाणपत्र दिए गए - फोटो : अमर उजाला
किसी ने पहली तो किसी ने छटवीं बार किया रक्तदान 
एटा में अमर उजाला फाउंडेशन और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 27 लोग रक्तदान कर महादानी बने। शुभारंभ सदर विधायक विपिन डेविड वर्मा व जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अशोक कुमार ने किया। किसी ने पहली बार तो किसी ने छटवीं बार रक्तदान किया। महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भागीदारी की। 
इन लोगों ने किया रक्तदान
संजय कुमार, अनुज कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, कमलेश वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय, विश्वेष तिवारी, रवीश कुमार, कुशन, जसवंत यादव, देवयानी, गौरी वार्ष्णेय, पुष्पेंद्र सिंह, प्रवेश यादव प्रधान, नीलेश यादव, कृष्णकांत सिंह, आशीष कुमार, आशी वार्ष्णेय, यश, उमेश चंद्र, अजीत, निशांत कुमार, अरुण कुमार वर्मा, लता वार्ष्णेय, पवन कुमार, सागर वार्ष्णेय। 
विज्ञापन
Amar Ujala Foundation Blood Donation Camp Today In Agra Divison
मैनपुरी में दिए गए प्रमाणपत्र - फोटो : अमर उजाला
11 महादानियों ने किया रक्तदान, 25 ने कराया पंजीकरण 
मैनपुरी में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 11 महादानियों ने रक्तदान किया। वहीं 25 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। शिविर का उद्घाटन सीडीओ विनोद कुमार एवं सीएमओ डॉ. पीपी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर में डॉ. शिखा अग्रवाल, एलटी अनिल कुमार, रतनेश यादव, अभिषेक यादव, जैनेंद्र यादव, काउंसलर सतेंद्र कुमार व निधि व आशू का सहयोग रहा। बीएसए कमल सिंह ने शिक्षकों के सहयोग से शिविर लगाने की बात कही।  

ये बने महादान 
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में देवेंद्र यादव खरपरी, अनिभव जैन सरावज्ञान, सुनील कुमार सिविल लाइन, आबकारी सिपाही राजेश कुमार, जिला अस्पताल के डॉक्टर पीके दुबे, सच्चिदानंद गांव विटुकपुर, अजय गुप्ता पुरोहिताना, राजेश राजपूत चांदेश्वर रोड, देशदीप भारती आलीपुर खेड़ा व धीरेंद्र कुमार आदर्शनगर भोगांव और पुरानी मैनपुरी निवासी मनमोहन ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले शिक्षक सुनील कुमार अपना जन्मदिन रक्तदान करके मनाया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed