सब्सक्राइब करें

ब्रज के रंग में रंगे थे अटल बिहारी वाजपेयी, तस्वीरों में जानें उनसे जुड़े रोचक किस्से

चंद्रमोहन शर्मा, अमर उजाला आगरा Updated Fri, 17 Aug 2018 10:22 AM IST
विज्ञापन
atal bihari vajpayee interesting stories in braj agra
फाइल फोटो
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे। ब्रजवासियों के लिए यह दुखद समाचार किसी ऐसे अपने के बिछड़ जाने का है जिसका दिल ब्रज के लिए धड़कता था। ब्रजवासी अटल जी को और अटल जी ब्रजवासियों को बेइंतहा प्यार करते थे। वो ब्रज के रंग में रंगे थे। बटेश्वर के आंगन में खेलकर सत्ता के सिंहासन तक पहुंचे, लेकिन सादगी, सरलता, शुचिता अटल रही। अटल रहा ब्रज से उनका प्रेम। उनके चले जाने पर ब्रजवासियों को उनसे संस्मरण याद आ रहे हैं तो आंखों से आंसू रुक नहीं रहे।  
Trending Videos

ब्रज के रंग में रंगे थे अटल बिहारी वाजपेयी, तस्वीरों में जानें उनसे जुड़े रोचक किस्से

atal bihari vajpayee interesting stories in braj agra
फाइल फोटो
1988 में कोठी मीना बाजार में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ। उस समय लालकृष्ण आडवाणी अध्यक्ष थे। अटल जी इसमें तीन दिन रहे। उनके स्वागत केलिए शहर ने अनूठी तैयारी की। जो बाजार जिस सामान के लिए मशहूर है, उसी का गेट बनाया। जैसे कपड़ा मार्केट ने कपड़े, बर्तन मार्केट ने बर्तनों का, फूल मार्केट ने फूलों का गेट बनाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

ब्रज के रंग में रंगे थे अटल बिहारी वाजपेयी, तस्वीरों में जानें उनसे जुड़े रोचक किस्से

atal bihari vajpayee interesting stories in braj agra
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)
अटल जी को ताजनगरी के लोग बेइंतहा प्यार करते थे। यह मौका था प्यार को जाहिर करने का। अधिवेशन के दूसरे दिन अटलजी का रोड शो हुआ। इसमें अटल जी पर फूलों की बारिश की गई। उनकी गाड़ी फूलों से लद गई। भाजपा नेता पुरुषोत्तम खंडेलवाल बताते हैं कि पुष्पवर्षा से अटलजी अभिभूत हो गए। तीसरे दिन अधिवेशन में बोले, लोग ईंट-पत्थरों से घायल करते हैं, आगरावालों ने प्यार के फूलों से घायल कर दिया। उन्होंने यह किस्सा कई सभा में सुनाया। 

ब्रज के रंग में रंगे थे अटल बिहारी वाजपेयी, तस्वीरों में जानें उनसे जुड़े रोचक किस्से

atal bihari vajpayee interesting stories in braj agra
फाइल फोटो
मेयर नवीन जैन बताते हैं सन 1988 में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा में हुआ था। देश में और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। पार्टी के कार्यकर्ता बेहद हताश और निराश थे। चूंकि कांग्रेस की सरकार थी तो सरकारी मशीनरी से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा था। जलकल विभाग (जल संस्थान) को कोठी मीना बाजार में पानी की व्यवस्था करनी थी लेकिन अधिकारी इस काम में रुचि नहीं ले रहे थे। कभी एक टैंकर आ जाता तो तभी दो टैंकर। इसकी वजह से न तो पीने और खाने बनाने को पर्याप्त पानी मिल रहा था और न नहाने के लिए। इसकी नतीजा यह हुआ कि अटल जी बिना नहाए रह गए। दिन भर कार्यक्रम चला था। स्नान न हो पाने के कारण अटल जी परेशान थे। 
विज्ञापन

ब्रज के रंग में रंगे थे अटल बिहारी वाजपेयी, तस्वीरों में जानें उनसे जुड़े रोचक किस्से

atal bihari vajpayee interesting stories in braj agra
शिखर वार्ता के दौरान की फोटो - फोटो : अमर उजाला
अटलजी को आगरा के रामबाबू के परांठे बहुत पसंद थे। जब भी आगरा आते, परांठे जरूर खाते। किस्सा 2001 का है। शिखर वार्ता चल रही थी । पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ आए हुए थे। पंचतारा होटलों में नाना प्रकार के व्यंजन बने थे, लेकिन अटल जी के मुंह में पानी आया परांठों को याद करके। आगरा के मेयर नवीन जैन बताते हैं कि प्रधानमंत्री के स्टाफ ने उन्हें इसकी जानकारी दी। वह रामबाबू के रेस्तरां से आलू, प्याज, गोभी सहित कई तरह के परांठे लेकर पहुंचे। अटलजी ने आलू केपरांठे बड़े चाव से खाए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed