सब्सक्राइब करें

Bharat Bandh: रेल यातायात प्रभावित, सड़कों पर बैठे किसान, आगरा में बाजार बंद, तस्वीरों में देखें ब्रज का हाल

न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा / मथुरा Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 28 Sep 2021 12:42 AM IST
विज्ञापन
bharat bandh latest news: farmers protest against farm laws in agra mathura
भारत बंद: आगरा-मथुरा में किसानों का प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला

किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान का ताजनगरी के बाजारों पर कोई असर देखने को नहीं मिला। थोक बाजार साप्ताहिक बंदी के कारण बंद थे तो खुदरा बाजार पूरे दिन खुले रहे। यमुना किनारे मोतीगंज खाद्य बाजार को छोड़कर शहर में सभी बाजार खुले रहे। मोतीगंज के व्यापारियों ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ दुकानें बंद कराईं। सपा, कांग्रेस और किसान संगठनों के साथ सरकार के खिलाफ पूरे दिन प्रदर्शन और ज्ञापन का सिलसिला चलता रहा। भारत बंद के आह्वान पर मोतीगंज खाद्य बाजार सोमवार को बंद रखा गया। यहां रविवार को साप्ताहिक बंदी होती है, लेकिन सोमवार को भी बंदी के कारण फुटकर की दुकानों को चावल, चीनी, आटा, मैदा, सूची, दालों की सप्लाई रुक गई। मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति के अध्यक्ष रमन लाल गोयल, बीकेयू टिकैत के जिला महासचिव कृपाल फौजदार, कोमल सिंह, केशव वशिष्ठ, अमित फौजदार आदि को छत्ता थाने में पुलिस ने बैठा लिया। भारत बंद के दौरान उन्होंने मोतीगंज में प्रतिष्ठानों की बंदी का समर्थन किया।


 

Trending Videos
bharat bandh latest news: farmers protest against farm laws in agra mathura
भारत बंद: मथुरा-राया मार्ग पर प्रदर्शन करते किसान - फोटो : अमर उजाला
मथुरा जिले में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया। बलदेव में भाकियू अंबावता ने बलदेव-मथुरा मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा। यमुना एक्सप्रेसवे पुल के पास राया-मथुरा रोड पर किसान बैठ गए, जिससे यहां भी जाम लगा रहा। इस दौरान किसानों ने कृषि कानून के विरोध में आवाज बुलंद की। 
विज्ञापन
विज्ञापन
bharat bandh latest news: farmers protest against farm laws in agra mathura
भारत बंद: टोल पर तैनात पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला
किसानों के भारत बंद को देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह पुलिस की निगरानी है। कई जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। दिल्ली हाईवे पर भी चौकसी बढ़ाई गई है। इधर, मथुरा, वृंदावन, छाता और सौंख के बाजारों में बंदी का असर देखने को नहीं मिला। नौहझील तहसील परिसर के बाहर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया।
bharat bandh latest news: farmers protest against farm laws in agra mathura
भारत बंद: सपा नेताओं ने किया प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
आगरा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया। भारत बंद के समर्थन में कलक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे सपा नेताओं को पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद सपा के महासचिव रामजी लाल सुमन, जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा व वाजिद निसार ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाना हरीपर्वत पर प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
bharat bandh latest news: farmers protest against farm laws in agra mathura
भारत बंद: पुलिस ने किसान नेताओं को किया नजरबंद - फोटो : अमर उजाला
आगरा जिले में पुलिस ने मंसुखपुरा के करकोली स्थित भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर कई किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया। किरावली के गांव कुकथला में किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह समेत कई किसानों को भी नजरबंद किया गया। पिनाहट कस्बा में बाजार खुले हैं। एसडीएम बाह अब्दुल वासित और सीओ पिनाहट संजय कुमार रेड्डी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने पैदल मार्च किया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed