सब्सक्राइब करें

भाजपा विधायक के सामने महिला पार्षद ने नगर आयुक्त पर चलाई चप्पल, मेयर देखते रहे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 18 Jul 2020 12:14 AM IST
विज्ञापन
BJP woman councilor slapped municipal commissioner in mathura
नगर आयुक्त पर महिला पार्षद ने चलाई चप्पल - फोटो : अमर उजाला

मथुरा में नगर निगम की शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। इतना ही नहीं वार्ड में काम न होने से गुस्साई भाजपा की महिला पार्षद ने खरी-खोटी सुनाते हुए नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ पर चप्पल चला दी। उनके साथ मौजूद स्टेनो और अन्य कर्मचारियों ने बचाव किया। चप्पल स्टेनो को लगी। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। बाद में अन्य पार्षदों ने भी जमकर हंगामा किया। इस पर नगर आयुक्त बैठक छोड़कर चले गए। नगर आयुक्त के जाते ही बोर्ड बैठक स्थगित कर दी।



Trending Videos
BJP woman councilor slapped municipal commissioner in mathura
नगर निगम की बैठक में हंगामा - फोटो : अमर उजाला

दिसंबर 2019 के बाद से निगम की बोर्ड बैठक नहीं हुई थी। इसके चलते निगम का बजट पास नहीं हो पाया था। बजट पास कराने के उद्देश्य से स्थानीय होटल में शुक्रवार को बोर्ड बैठक बुलाई। शुरुआत में भाजपा पार्षद हेमंत अग्रवाल अपनी बात रख ही पाए थे कि वार्ड 24 (राधेश्याम कॉलोनी) की भाजपा की महिला पार्षद दीपिका रानी ने महापौर डॉ. मुकेश आर्यबंधु से कहा कि उनके वार्ड में कोई काम नहीं हुआ है। सवालों का जवाब देने से पहले इंजीनियरों को यहां बुलाया जाए। इसका महापौर ने संज्ञान नहीं लिया तो वो नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ की ओर मुखातिब हुईं और अपनी बात दोहराई।

विज्ञापन
विज्ञापन
BJP woman councilor slapped municipal commissioner in mathura
नगर आयुक्त पर महिला पार्षद ने चलाई चप्पल - फोटो : अमर उजाला

नगर आयुक्त ने महिला पार्षद को बैठने के लिए कहा। इससे महिला पार्षद झल्ला गईं और उन्होंने नगर आयुक्त को बुरा-भला कहते हुए उन पर चप्पल चला दी। महिला पार्षद के इस व्यवहार का पास मौजूद स्टेनो आदि ने विरोध किया तो चप्पल स्टेनो को जा लगी। बाद में अन्य पार्षद भी महिला पार्षद के समर्थन में आ गए और जमकर हंगामा किया। लगभग सभी पार्षदों ने महापौर, नगर आयुक्त और बलदेव विधायक पूरन प्रकाश को घेर लिया। मामला बढ़ते देख नगर आयुक्त ने पुलिस को सूचित किया।

BJP woman councilor slapped municipal commissioner in mathura
नगर निगम की बैठक में हंगामा - फोटो : अमर उजाला

कोतवाली पुलिस सदन में पहुंच गई। महापौर पार्षदों के विरोध को शांत करने का प्रयास कर रहे थे, तभी नगर आयुक्त ने अपनी बात कहनी चाही तो पार्षदों ने उसका विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद नगर आयुक्त बैठक छोड़कर चले गए। बलदेव विधायक पूरन प्रकाश ने नगर आयुक्त के बैठक से चले जाने को गलत बताया और थोड़ी देर बाद वह भी चले गए।

विज्ञापन
BJP woman councilor slapped municipal commissioner in mathura
नगर निगम की बैठक में हंगामा - फोटो : अमर उजाला

नगर आयुक्त का कहना है कि पार्षद के कृत्य के खिलाफ वो कानूनी कार्रवाई करेंगे और शासन को अवगत कराएंगे। उधर, पार्षद दीपिका रानी का कहना है कि नगर आयुक्त ने उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके जवाब में उन्होंने ऐसा किया। महापौर डॉ. मुकेश आर्यबंधु ने कहा कि वो पार्षद के कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed