आगरा शहर के किसी थाने के मालखाने में चोरी की यह पहली वारदात नहीं है। तीन साल पहले नवंबर 2018 में थाना सिकंदरा के मालखाने में चोरी हुई थी। चोर 76 कारतूस और तीन रिवॉल्वर चोरी करके ले गया था। तब पुलिस ने चोर को पकड़ा था। वह थाने में आता था। इसी दौरान वारदात की साजिश रची थी। अब फिर से चोरी ने मालखाने की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। जिले के कई थानों के मालखाने में लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों का माल मुकदमाती रखा है। इसमें सोने-हीरे के जेवरात से लेकर असलाह-कारतूस भी शामिल हैं। हाल ही में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में डकैती डाली गई थी। बदमाश करोड़ों का सोना लूटकर ले गए थे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा। इसके बाद जेवरात बरामद करके थाने के मालखाने में रखवाया था। दो साल पहले शमसाबाद में दंपती की हत्या करके करोड़ों का सोना लूटा गया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा। करोड़ों का सोना बरामद हुआ। उसे थाने के मालखाने में रखा। बाद में कलक्ट्रेट स्थित मालखाने में रखा गया।
{"_id":"616cd866c2b6926b232a4d8b","slug":"cash-rs-25-lakh-stolen-from-jagdishpur-police-station-in-agra-story-of-sikandra-thana","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आगरा के थाने में 25 लाख की चोरी: सुरक्षित नहीं मालखाने में रखे करोड़ों के जेवरात और असलाह, तीन साल पहले रिवॉल्वर कारतूस हुए थे चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा के थाने में 25 लाख की चोरी: सुरक्षित नहीं मालखाने में रखे करोड़ों के जेवरात और असलाह, तीन साल पहले रिवॉल्वर कारतूस हुए थे चोरी
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Mon, 18 Oct 2021 07:43 AM IST
विज्ञापन
जगदीशपुरा थाना
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी का ऑफिस
- फोटो : अमर उजाला
इसके अलावा भी थानों में सोने-चांदी के जेवरात सहित कैश बरामद होने के बाद मालखाने में रखे जाते हैं। शहर और देहात के कई थाने पुराने भवन में चल रहे हैं। मालखानों के गेट तक पुराने हो गए हैं। थाना जगदीशपुरा के मालखाना में चोरी की वारदात से यही सवाल उठ रहा है कि मालखाने सुरक्षित हैं या नहीं, रात में पुलिसकर्मी भी कम हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जगदीशपुरा थाने के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
मालखानों में सुरक्षा की होगी समीक्षा, पुख्ता इंतजाम की तैयारी
आगरा शहर से लेकर देहात के कई थानों के मालखानों में करोड़ों का माल रखा होता है। मगर, इनकी सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं है। सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे हैं। थाना जगदीशपुरा के मालखाना से 25 लाख रुपये की चोरी की घटना से सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है।
आगरा शहर से लेकर देहात के कई थानों के मालखानों में करोड़ों का माल रखा होता है। मगर, इनकी सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं है। सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे हैं। थाना जगदीशपुरा के मालखाना से 25 लाख रुपये की चोरी की घटना से सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है।
जगदीशपुरा थाने के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि मालखानों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। इसमें देखा जा रहा है कि किन मालखानों का भवन पुराना है। दरवाजे सही लगे हैं या नहीं, खिड़की सुरक्षित हैं या नहीं? जगदीशपुरा का मालखाना काफी पुराना है। इसमें पिछले दरवाजा तोड़ा गया। मालखानों की दीवार मजबूत बनाई जाएंगी। खिड़की और दरवाजे भी मजबूत लगवाए जाएंगे।
विज्ञापन
मालखाने के पिछले गेट पर जांच करते एसपी सिटी
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस को चुनौती, 15 से ज्यादा से पूछताछ
थाना में चोरी करके चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है। चोरी के खुलासे के लिए सात टीम लगी हैं। 15 से ज्यादा से पूछताछ की जा चुकी है।
टाइम लाइन
. सुबह 9:30 बजे : मालखाना प्रभारी थाने पर आए।
. सुबह 10:00 बजे : मालखाना में चोरी का पता चला।
. सुबह 11 : 00 बजे : फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची।
. सुबह 11: 30 बजे : एसपी सिटी विकास कुमार पहुंचे।
. दोपहर 12:45 बजे : एसएसपी मुनिराज जी. पहुंचे।
. दोपहर 1:15 बजे : एडीजी राजीव कृष्ण पहुंचे।
संबंधित खबर...
आगरा के थाने में 25 लाख की चोरी: सोते रहे पुलिस वाले, टूट गए मालखाने के ताले, रेकी करके हुई वारदात
थाना में चोरी करके चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है। चोरी के खुलासे के लिए सात टीम लगी हैं। 15 से ज्यादा से पूछताछ की जा चुकी है।
टाइम लाइन
. सुबह 9:30 बजे : मालखाना प्रभारी थाने पर आए।
. सुबह 10:00 बजे : मालखाना में चोरी का पता चला।
. सुबह 11 : 00 बजे : फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची।
. सुबह 11: 30 बजे : एसपी सिटी विकास कुमार पहुंचे।
. दोपहर 12:45 बजे : एसएसपी मुनिराज जी. पहुंचे।
. दोपहर 1:15 बजे : एडीजी राजीव कृष्ण पहुंचे।
संबंधित खबर...
आगरा के थाने में 25 लाख की चोरी: सोते रहे पुलिस वाले, टूट गए मालखाने के ताले, रेकी करके हुई वारदात