सब्सक्राइब करें

UP: अवैध धर्मांतरण के खेल में गेमिंग एप का कनेक्शन...धर्म परिवर्तन कराने के लिए ऐसा तरीका, आप भी रहें सावधान

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 25 Jul 2025 08:20 AM IST
सार

अवैध धर्मांतरण के खेल में गेमिंग एप का कनेक्शन सामने आया है। आरोपी गेमिंग एप और सोशल मीडिया के माध्यम से ही बातचीत करते थे, जिससे कोई मामला पुलिस पकड़ भी ले तो बात करने वालों की लोकेशन पता नहीं कर सके।
 

विज्ञापन
Connection of gaming app in the game of illegal conversion way to convert religion you too should be careful
आगरा धर्मांतरण कांड। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अवैध धर्मांतरण का पूरा गिरोह हाईटेक तरीके से युवतियों को अपने जाल में फंसा रहा था। आरोपी फर्जी नाम से बनी इंस्टाग्राम आईडी और गेमिंग एप का प्रयोग करते थे। एक बार बातचीत शुरू होने के बाद अपने धर्म का साहित्य साझा करते थे। चैटिंग और वीडियो के माध्यम से ब्रेनवाॅश कर दिया जाता था। अगर, युवती घर से निकल आती थी, तो उनके बारे में आईडी से भी पता नहीं चल पाता था। ऐसे में परिजन भटकते ही रहते थे।


सदर की दो सगी बहनें मार्च में लापता हुई थीं। उनके बारे में सुराग मिलना आसान नहीं था। पुलिस को उनके धर्मांतरण गिरोह के चंगुल में फंसने के सुराग मिले थे। इस पर पुलिस टीम ने पड़ताल की। उन्हें कोलकाता से बरामद किया गया। छोटी बहन से बातचीत में पता चला कि वह गेमिंग एप से गिरोह के संपर्क में थी।

 
Trending Videos
Connection of gaming app in the game of illegal conversion way to convert religion you too should be careful
धर्मांतरण गिरोह - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एप के माध्यम से उससे बातचीत की जाती थी। इसके बाद साहित्य भी भेजा जाता था। वह अब वापस लाैटने के लिए भी तैयार नहीं है। इसके अलावा अब्दुल रहमान के घर से मुक्त कराई गई रोहतक की युवती भी फेसबुक के माध्यम से जुनैद के संपर्क में आई थी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Connection of gaming app in the game of illegal conversion way to convert religion you too should be careful
धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि धर्मांतरण कराने के बाद हर किसी को अपनी इंस्टाग्राम पर आईडी बनानी होती थी। नाम के बाद रिवर्ट लिखना जरूरी होता था। इससे उनकी एक अलग पहचान बन जाती है। वहीं गेमिंग एप के माध्यम से अलग-अलग जगह पर बैठे आरोपी एक दूसरे से संपर्क में रहते हैं। किसी को पुलिस पकड़ भी ले तो बात करने वालों की लोकेशन पता करना आसान नहीं होता है।
 
Connection of gaming app in the game of illegal conversion way to convert religion you too should be careful
आगरा धर्मांतरण केस। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गेम में मिले टास्क को पूरा करने के लिए दी थी धमकी
एक साल पहले मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके तार आगरा से जुड़े थे। सदर के सोहल्ला इलाके का युवक अरविंद पकड़ा गया था। उसे महाराष्ट्र पुलिस पकड़कर ले गई थी। आरोपी इंटरमीडिएट पास था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया था कि वह पूरा समय मोबाइल पर रील देखने और ऑनलाइन गेम खेलने में बिताता था। गेमिंग के दाैरान ही उसे टास्क मिला था। इसे पूरा करने के लिए उसने धमकी भरा संदेश भेजा था। उसे यह नहीं पता था कि क्या कर रहा है। मगर, पुलिस ने उसे मोबाइल नंबर के आधार पर पकड़ लिया था।
 
विज्ञापन
Connection of gaming app in the game of illegal conversion way to convert religion you too should be careful
धर्मांतरण के आरोपी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विदेश में सर्वर, नहीं निकल पाती आईडी
साइबर एक्सपर्ट दानिश शर्मा ने बताया कि आजकल नए एप बन रहे हैं। इनमें गेमिंग एप भी शामिल हैं। इनमें चैटिंग और बात भी कर सकते हैं। इन एप के सर्वर विदेश में होते हैं। इस वजह से उनकी आईडी निकालना आसान नहीं हो पाता है। अगर, आईडी निकल भी आए तो वायस रिकाॅर्ड नहीं हो सकती है। चैटिंग भी सुरक्षित नहीं होती है। एक बार गेम खत्म होने पर पूरी जानकारी नहीं मिल सकती है।


विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed