{"_id":"6014172495a97b073229c31b","slug":"brother-shot-died-in-dispute-of-land-kasganj-crime-news","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कासगंज: जमीनी विवाद में भाई ने भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
कासगंज: जमीनी विवाद में भाई ने भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कासगंज
Published by: Abhishek Saxena
Updated Sat, 30 Jan 2021 12:08 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
कासगंज: पटियाली में हत्याकांड के बाद विलाप करता परिवार
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़िया नरसु में जमीन के बंटवारे को लेकर रिश्तों का कत्ल हुआ है। भाई ने ही गोली मारकर भाई की हत्या कर दी। हत्या की पृष्ठभूमि में दूसरा भाई, भाभी-भतीजा भी शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पत्नी ने चार नामजदों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सभी आरोपी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
Trending Videos
2 of 5
कासगंज: हत्याकांड के बाद विलाप करता मृतक का परिवार
- फोटो : अमर उजाला
घटना शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे की है। गांव गढ़िया नरसु निवासी रतभान(40) पुत्र रामजानकी सिंह चार भाई थे। माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। एक भाई दिल्ली में रहता है। 17 बीघा पुस्तैनी जमीन है। इस जमीन के बंटवारे को लेकर गांव में रह रहे तीन भाइयों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते यह वारदात हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
कासगंज: हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण
- फोटो : अमर उजाला
रतभान अपने परिवार के साथ सुबह दिल्ली जाने के लिए घर से निकला। मृतक की पत्नी नीरज का आरोप है कि जब गांव से कुछ दूर पहुंचे तो उनके जेठ भारत सिंह, नत्थू सिंह एवं भारत की पत्नी मीरा देवी, बेटा शुभम ने रास्ते में उनके पति को घेर लिया और फिर भारत सिंह ने पीठ में तमंचे से गोली मार दी। उसके बाद सभी आरोपी भाग गए।
4 of 5
कासगंज हत्याकांड: हत्या के बाद पहुंचे एसप मनोज सोनकर
- फोटो : अमर उजाला
हत्याकांड की सूचना पर एसपी मनोज सोनकर, सीओ पटियाली गवेंद्र गौतम, कोतवाली प्रभारी बीके सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर भारत सिंह, नत्थू सिंह, शुभम और मीरा देवी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
विज्ञापन
5 of 5
फ्लैग मार्च करती कासगंज पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
जमीन के बंटवारे में भाई ने भाई को गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पत्नी ने अपने दो जेठ, एक जेठानी और भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कराई जाएगी। - मनोज सोनकर, एसपी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।