सब्सक्राइब करें

एटा काली नदी हादसा: पिता-पुत्र की मौत से परिवार में मची चीत्कार, अमन की मां का रो-रोकर बुरा हाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, एटा Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 15 Oct 2021 12:14 AM IST
विज्ञापन
Etah kali river accident three members of a family drowned in Kali river
अमन की मां का रो-रोकर बुरा हाल - फोटो : अमर उजाला

एटा जिले में गुरुवार को काली नदी में आगरा के प्रकाश नगर निवासी राजमिस्त्री यूनिस और उनके बेटे फैजान की डूबने से मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले में जानकारी मिलते ही रिश्तेदार जुट गए। रिश्तेदार परिवार के लोगों को संभाल रहे थे। यूनिस के भतीजे अमन का अभी तक पता नहीं चला है। देर शाम तक एनडीआरएफ और पीएसी के गोताखोर उसकी तलाश में जुटे रहे। 



एटा में बड़ा हादसा: काली नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे, पिता-पुत्र की मौत, किशोर को सुरक्षित बचाया

राजमिस्त्री यूनिस प्रकाश नगर में स्थित मजार के कमरे में परिवार सहित रहता था। परिवार के लोगों ने बताया कि यूनिस अक्सर पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाने एटा जाता था। गुरुवार सुबह तकरीबन पांच बजे यूनिस, पत्नी गुड़िया, बेटे चांद, सनी, फैजान, बेटी चांदनी, बड़े भाई धारा के बेटे अमन और उनकी बेटी खुशबू के साथ एटा के अतरंजीखेड़ा गए थे। दोपहर को हादसे की खबर आ गई। 

Trending Videos
Etah kali river accident three members of a family drowned in Kali river
कासगंज: काली नदी में अमन की तलाश करते गोताखोर - फोटो : अमर उजाला
परिवार के लोगों ने बताया कि काली नदी में पहले फैजान डूबा था। उसे बचाने के लिए यूनिस दौड़ा। बाद में चांद और अमन कूद गए। गुड़िया भी पति और बच्चों को बचाने के लिए कूदी, लेकिन लोगों ने गुड़िया को बाहर निकाल लिया। बाद में चांद को भी निकाल लिया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Etah kali river accident three members of a family drowned in Kali river
एटा: नदी किनारे जुटी भीड़ - फोटो : अमर उजाला
यूनिस और फैजान के शव मिल गए। अमन का पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी से परिवार में कोहराम मच गया। प्रकाश नगर में यूनिस और उनके भतीजे अमन के घर पर लोग जुट गए। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अमन ही परिवार का एकमात्र सहारा है।
Etah kali river accident three members of a family drowned in Kali river
एटा: काली नदी किनारे खड़ी पुलिस और ग्रामीण - फोटो : अमर उजाला
एटा के सीओ सदर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि यूनुस और फैजान के शवों को नदी से निकाल लिया गया था। जब अमन का स्थानीय गोताखोर पता नहीं लगा पाए तब उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई। पीएसी के गोताखोरों को भी स्टीमर के साथ तलाश में लगाया गया। इसे बाद एनडीआरएफ की टीम को आगरा से बुलाई गई। 
विज्ञापन
Etah kali river accident three members of a family drowned in Kali river
एटा: अमन की मां का रो-रोकर बुरा हाल हुआ - फोटो : अमर उजाला
नदी के पानी का बहाव तेज होने के चलते आशंका है कि युवक ज्यादा दूर पहुंच गया है। लगाता आठ घंटे तक तलाश जारी रही लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है। शुक्रवार को फिर तलाश की जाएगी। वहीं यूनुस और फैजान के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed