फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल फीवर से 24 घंटे में 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें बुधवार को सात और गुरुवार दोपहर 12 बजे तक चार बच्चों ने दम तोड़ा है। अब तक जिले में 67 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर बच्चे हैं। बच्चों की मौत के बाद शासन-प्रशासन सख्त है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ पर बुधवार को गाज गिर गई। उनका तबादला अलीगढ़ में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर कर दिया गया है। हापुड़ में एसीएमओ के पद पर तैनात डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद जिले का सीएमओ बनाया गया है।
फिरोजाबाद में बुखार का कहर: 24 घंटे में 11 बच्चों ने तोड़ा दम, अब तक 67 मरीजों की गई जान
जिले में बुधवार को कौशल्या नगर निवासी शिवानी (12) पुत्री ज्ञानचंद्र शंखवार की सौ शैया अस्पताल में मौत हो गई। पिता ज्ञानचंद्र ने बताया कि अस्पताल में ड्रिप चढ़ाने के बाद शिवानी उठी और गिर गई। आरोप है कि हालत बिगड़ने पर भी स्टाफ नहीं आया। बाद में प्राचार्य आईं लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। दमन निवासी निराली (4) पुत्री अजय कुमार की भी मौत हो गई। वह विगत दिनों जिले में अपनी नानी के घर आई थी। लालऊ रोड स्थित बिहारीपुरम निवासी पीयूष (14) पुत्र रमेशचंद्र यादव की निजी अस्पताल में मौत हो गई। उसका डेंगू का इलाज चल रहा था।
एलाइजा मशीन से डेंगू की जांच शुरू
फिरोजाबाद के राजकीय मेडिकल कॉलेज के सौ शैया अस्पताल में एलाइजा जांच शुरू होने जा रही है। इसमें कई मरीजों के डेंगू होने की पुष्टि हुई है। अभी तक सिर्फ किट से एनएस-1 जांच की जा रही थी। इसमें पॉजिटिव मिलने वाले मरीज को डेंगू संदिग्ध माना जाता था।
सौ शैया अस्पताल के कमरा नंबर 12 में एलाइजा मशीनें लगाई गई है। यह मशीन एक बार में 91 सैंपल की जांच करेगी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अलावा अन्य चिकित्सकों की ड्यूटी भी लैब में लगाई गई है। प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि एलाइजा मशीन का ट्रायल कई दिनों से किया जा रहा था। अब जांच शुरू करा दी गई है।