सब्सक्राइब करें

फिरोजाबाद के चार श्रद्धालु गंगा में डूबे: देर शाम तक नहीं चला पता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फिरोजाबाद / बदायूं Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 16 Oct 2021 12:04 AM IST
विज्ञापन
Firozabad four devotees drowned in Ganga during idol immersion in Budaun
कछला घाट हादसा: परिवारों में मचा कोहराम - फोटो : अमर उजाला

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए बदायूं के कछला घाट पर गए फिरोजाबाद निवासी छह लोग शुक्रवार को गंगा में डूब गए। दो लोगों को बचा लिया गया, लेकिन चार लोग तेज बहाव में बह गए। शाम तक पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से इन लोगों की तलाश करती रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उधर, नदी में डूबने वाले लोगों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। 



फिरोजाबाद के नारखी थाने के बछगांव निवासी करीब 15 लोग शुक्रवार दोपहर कछला के गंगा घाट पर दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए गए थे। शाम साढ़े चार बजे यह लोग गहरे पानी में प्रतिमा लेकर पहुंचे। अचानक छह लोग गहरे पानी में डूबने लगे। इस पर इनमें से दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जबकि 45 वर्षीय दीपक गुप्ता, 35 वर्षीय रामू, 17 वर्षीय कुणाल शर्मा पुत्र ब्रजेश और 15 वर्षीय भोला पुत्र सीके शर्मा गहरे पानी में बह गए। 

बदायूं के एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि चार लोग गंगा में बह गए हैं। यह लोग गहरे पानी में नहाते वक्त बहे हैं। मूर्ति विसर्जन की पुष्टि नहीं हुई है। तलाश की जा रही है। 

Trending Videos
Firozabad four devotees drowned in Ganga during idol immersion in Budaun
गंगा नदी - फोटो : अमर उजाला

नारखी क्षेत्र के बछगांव निवासी रामनिवास शर्मा के मकान के पास मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की गई थी। नवरात्रि समाप्त होने के साथ मूर्ति विसर्जन करने को ग्रामीण शुक्रवार को दोपहर 11 बजे एक मैक्स एवं टैंपों से कासगंज जिले के कछला घाट गए थे। ग्रामीणों के अनुसार मूर्ति विसर्जन के बाद नाव से जब छह लोग गंगा में गए तो उसी दौरान एक साइड से नाव पलट जाने के कारण छह लोग डूब गए। गोताखोरों ने दो को बचा लिया। जबकि चार लोग डूब गए।

विज्ञापन
विज्ञापन
Firozabad four devotees drowned in Ganga during idol immersion in Budaun
दीपक गुप्ता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ - फोटो : अमर उजाला
दोपहर करीब ढाई बजे करीब चार लोगों को डूबने की सूचना मिली तो परिवारों में कोहराम मच गया। मिर्च का व्यापार करने वाले दीपक गुप्ता (40) पुत्र मदन गुप्ता की पत्नी अनीता देवी के साथ उनकी बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार एवं रिश्तेदार महिलाए ढांढस बंधा रहीं थी। 
Firozabad four devotees drowned in Ganga during idol immersion in Budaun
गंगा नदी किनारे खड़े ग्रामीण - फोटो : अमर उजाला
कुनाल भारद्वाज (15) पुत्र ब्रजेश भारद्वाज के घर महिलाएं बिलख रहीं थी। उसकी बहन शालू, उमंग के रोने के साथ ही छोटा भाई दुष्यंत गुमशुम था। परिजनों ने बताया कि कुनाल तो टूंडला के सिकरारी में भागवत से लौटा था। वह आते ही मूर्ति विसर्जन के लिए चला गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 
विज्ञापन
Firozabad four devotees drowned in Ganga during idol immersion in Budaun
भोले का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
तीन बहनों के बीच इकलौता भाई है भोला 
बछगांव निवासी भोले उर्फ भोलानाथ (17) पुत्र सीकेश उपाध्याय तीन बहनों के बीच इकलौता भाई है। भोले की बहन शिवानी, वैशाली एवं ईशा बिलख रहीं थी। वहीं उसकी मां रेखा उर्फ कुमकुम भी सुधबुध खो बैठी थी। परिजनों का कहना था कि उसे जाने से रोका था। लेकिन वह नहीं माना। मोहल्ले की महिलाएं उन्हें ढांढस बंधा रहीं थी। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed