{"_id":"6131b26a8ebc3eb72e5e2ffa","slug":"greater-noida-murder-case-hands-of-the-accused-did-not-tremble-at-the-time-of-killing-his-own-children-killer-says-i-knew-that-i-would-not-marry-from-ruby","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कबूलनामा: 'पता था नहीं हो पाएगी रूबी से शादी' अब पछता रहा अपने ही बच्चों की सांसें छीनने वाला कातिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबूलनामा: 'पता था नहीं हो पाएगी रूबी से शादी' अब पछता रहा अपने ही बच्चों की सांसें छीनने वाला कातिल
अमर उजाला नेटवर्क, कासगंज
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 03 Sep 2021 11:23 AM IST
विज्ञापन
kasganj case
- फोटो : अमर उजाला
महिला सिपाही के प्यार में पागल एक युवक ने अपनी पत्नी व दो मासूम बच्चों की क्रूरता से हत्या कर दी। आरोपी युवक ने अपने दोस्त को भी मौत के घाट उतार दिया। अपनी पहचान छिपाकर युवक दिल्ली के मछरोली में रहने लगा। हत्याओं के साढ़े तीन साल के बाद इस सनसनीखेज मामले का खुलासा डीएनए रिपोर्ट आने के बाद हुआ तो परत दर परत मामला खुल गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी, महिला सिपाही समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। साढ़े तीन साल पहले पत्नी व दो मासूमों के जान लेते वक्त कातिल के हाथ नहीं कांपे। कत्ल के बाद उन्हें दफनाते वक्त भी उसका दिल नहीं पसीजा। पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद भी कातिल को पछतावा नहीं हुआ और अब जब गिरफ्तारी हुई तो पछतावा कर रहा है। पत्नी रत्नेश, तीन साल की बेटी अवनी और डेढ़ साल का बेटा अर्पित खुशी-खुशी नोएडा में रहते थे। उन्हें क्या पता था कि ही जन्मदाता ही उनका कातिल बन जाएगा।
Trending Videos
मृतकों के फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
घटना का खुलासा होने के बाद लोगों की जुबान पर एक ही चर्चा है कि बेरहम पिता कितना पत्थर दिल है जो पत्नी ही नहीं दो मासूमों की हत्या करते समय भी नहीं पिघला। हत्यारे ने स्वयं कबूला कि उसने लोहे की रॉड से बेरहमी से पत्नी और बच्चों की हत्या की थी। अब गिरफ्तारी के बाद उसे पछतावा हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
हां मैं जानता था नहीं होगी रूबी से शादी
कातिल इस बात को स्वीकार रहा है कि वह जानता था कि चाहकर भी उसकी शादी रूबी के साथ नहीं हो सकती। कारण चचेरी बहन रूबी के साथ शादी के लिए परिवार के लोग तैयार नहीं होंगे, वह शादी न होने की बात जानकार भी रूबी से बेइंतहा प्यार करता रहा।
कातिल इस बात को स्वीकार रहा है कि वह जानता था कि चाहकर भी उसकी शादी रूबी के साथ नहीं हो सकती। कारण चचेरी बहन रूबी के साथ शादी के लिए परिवार के लोग तैयार नहीं होंगे, वह शादी न होने की बात जानकार भी रूबी से बेइंतहा प्यार करता रहा।
खोदाई के दौरान जुटी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
शिनाख्त के लिए डाल दी एलआईसी की रसीद
राकेश ने दोस्त की हत्या के बाद एक और साजिश रची। उसने खुद के नाम की एलआईसी रसीद शव के पास डाल दी थी। जिससे पुलिस को यह पुष्टि हो जाए कि शव राकेश का ही है। इसके बाद वह नोएडा चला गया।
राकेश ने दोस्त की हत्या के बाद एक और साजिश रची। उसने खुद के नाम की एलआईसी रसीद शव के पास डाल दी थी। जिससे पुलिस को यह पुष्टि हो जाए कि शव राकेश का ही है। इसके बाद वह नोएडा चला गया।
विज्ञापन
खोदाई के दौरान जुटी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
बदल ली पहचान पत्र और कार्यक्षेत्र
आरोपी ने दिलीप शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी कुक्कन पट्टी जनपद कुशीनगर के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया और हरियाणा के महरौली गांव में पहले मजदूरी की बाद में राजमिस्त्री बन गया और स्थायी रूप से वहीं रहने लगा।
आरोपी ने दिलीप शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी कुक्कन पट्टी जनपद कुशीनगर के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया और हरियाणा के महरौली गांव में पहले मजदूरी की बाद में राजमिस्त्री बन गया और स्थायी रूप से वहीं रहने लगा।