आगरा में नगर निगम के आदेशों को धता बताकर शहर में अब भी कई स्थानों पर पार्किंग ठेके चलाए जा रहे हैं। लोगों से वाहन खड़े करने के नाम पर पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। अमर उजाला की पड़ताल में शाह मार्केट, बिजलीघर वाटर वर्क्स, रामबाग रोड और एमजी रोड पर भी पार्किंग शुल्क वसूलते हुए लोग मिले।
शाह मार्केट में नगर निगम की पार्किंग के दो ठेके संचालित हैं। बुधवार को सवा तीन बजे पहली मार्केट में 450 और दूसरी पार्किंग में 600 से अधिक दोपहिया वाहन खड़े हुए थे। यहां दो युवक लोगों से पार्किंग शुल्क रुपये वसूल रहे थे। यहां कैलाश प्लाजा व सिटी प्लाजा के बेसमेंट में भी पार्किंग हैं। जब दोनों युवकों से इस बारे पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे सके।
इमरजेंसी के सामने, दोपहर 2:30 बजे
एमजी रोड पर एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के सामने भी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी करवाई जा रही थीं। यहां करीब 20 चार पहिया गाड़ियां खड़ी हुई थीं। यहां एक व्यक्ति पार्किंग की रसीद काट रहा था। उससे पूछा गया तो उसने कहा कि हमें कोई आदेश नहीं मिला है कि पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जाना है।
शाह मार्केट में नगर निगम की पार्किंग के दो ठेके संचालित हैं। बुधवार को सवा तीन बजे पहली मार्केट में 450 और दूसरी पार्किंग में 600 से अधिक दोपहिया वाहन खड़े हुए थे। यहां दो युवक लोगों से पार्किंग शुल्क रुपये वसूल रहे थे। यहां कैलाश प्लाजा व सिटी प्लाजा के बेसमेंट में भी पार्किंग हैं। जब दोनों युवकों से इस बारे पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे सके।
इमरजेंसी के सामने, दोपहर 2:30 बजे
एमजी रोड पर एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के सामने भी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी करवाई जा रही थीं। यहां करीब 20 चार पहिया गाड़ियां खड़ी हुई थीं। यहां एक व्यक्ति पार्किंग की रसीद काट रहा था। उससे पूछा गया तो उसने कहा कि हमें कोई आदेश नहीं मिला है कि पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जाना है।