आगरा में नगर निगम के आदेशों को धता बताकर शहर में अब भी कई स्थानों पर पार्किंग ठेके चलाए जा रहे हैं। लोगों से वाहन खड़े करने के नाम पर पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। अमर उजाला की पड़ताल में शाह मार्केट, बिजलीघर वाटर वर्क्स, रामबाग रोड और एमजी रोड पर भी पार्किंग शुल्क वसूलते हुए लोग मिले।
शाह मार्केट में नगर निगम की पार्किंग के दो ठेके संचालित हैं। बुधवार को सवा तीन बजे पहली मार्केट में 450 और दूसरी पार्किंग में 600 से अधिक दोपहिया वाहन खड़े हुए थे। यहां दो युवक लोगों से पार्किंग शुल्क रुपये वसूल रहे थे। यहां कैलाश प्लाजा व सिटी प्लाजा के बेसमेंट में भी पार्किंग हैं। जब दोनों युवकों से इस बारे पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे सके।
इमरजेंसी के सामने, दोपहर 2:30 बजे
एमजी रोड पर एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के सामने भी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी करवाई जा रही थीं। यहां करीब 20 चार पहिया गाड़ियां खड़ी हुई थीं। यहां एक व्यक्ति पार्किंग की रसीद काट रहा था। उससे पूछा गया तो उसने कहा कि हमें कोई आदेश नहीं मिला है कि पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जाना है।
2 of 5
आगरा: बिजली घर चौराहे पर भी होती है वसूली
- फोटो : अमर उजाला
बिजलीघर चौराहा, शाम 6:00 बजे
बिजलीघर चौराहे पर वाटरवर्क्स और रामबाग को जाने वाले मार्ग पर शाम को ऑटो चालकों से पार्किंग शुल्क के नाम पर 20 रुपये वसूले जा रहे थे। ये पार्किंग अवैध है। यहां दूसरे रोड का ऑटो पहुंचता है तो उससे पार्किंग शुल्क 50 रुपये वसूला जाता है। ऑटो चालक नदीम ने बताया कि वाटरवर्क्स व रामबाग रोड पर ऑटो लगाने का पार्किंग शुल्क देना होता है।
यहां वसूली बंद
संजय प्लेस, एमजी रोड पर अंजना टाकीज, पुरानी मंडी में पारि्कंग व्यवस्था बंद मिली।
3 of 5
आगरा: अवैध पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलें
- फोटो : अमर उजाला
बाइक खड़ी करने के लिए वसूले पैसे
बेलनगंज निवासी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि सुबह शाह मार्केट में किसी काम से गया था। वहां बाइक खड़ी करने पर युवक ने दस रुपये वसूले। उससे पूछा कि पार्किंग तो बंद हो गईं तो उसने बताया कि यह प्राइवेट पार्किंग है।
4 of 5
आगरा: एसएन इमरजेंसी के बाहर अवैध पार्किंग
- फोटो : अमर उजाला
दूसरी जगह लगानी पड़ी गाड़ी
आवास विकास कॉलोनी के तरुण कुमार ने कहा कि एमजी रोड पर आगरा कॉलेज के सामने गाड़ी खड़ी की तो कर्मचारी ने पार्किंग में लगाने का पैसा मांगा। इनकार करने पर गाड़ी दूसरी जगह लगाने को कहा। दूसरी जगह गाड़ी खड़ी करनी पड़ी।
शिकायत पर होगी कार्रवाई
नगर आयुक्त निखिल टी. फुंडे ने कहा कि पार्किंग ठेके निरस्त करने के बाद बुधवार को पहले दिन टीमों ने कई पार्किंग बंद करवाईं। हमने पार्किंग प्रभारी का मोबाइल नंबर भी दिया है, इस पर लोग शिकायत करें, तत्काल टीमें जाकर उन्हें बंद करवाएंगी।