{"_id":"5b4861d54f1c1b54238b61bb","slug":"many-couples-died-in-last-five-years-in-braj","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ब्रज की इन तस्वीरों को देख आप यही कहेंगे, ऐ मोहब्बत ! तेरे अंजाम पे रोना आया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्रज की इन तस्वीरों को देख आप यही कहेंगे, ऐ मोहब्बत ! तेरे अंजाम पे रोना आया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला आगरा Updated Sun, 15 Jul 2018 10:25 AM IST
विज्ञापन

couples died
- फोटो : अमर उजाला

जिस ब्रज ने पूरी दुनिया को प्रेम का संदेश दिया, अब वहां मोहब्बत सिसक रही है। प्रेम दीवाने या तो मौत के घाट उतार दिए जा रहे हैं, या फिर खुदकुशी के लिए मजबूर किए जा रहे हैं। गुरुवार को खंदौली में एक और प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ। अब गोकुलेश और बबीता की प्रेम कहानी का एक पन्ना भी खून से रंगी पड़ी इस किताब में जुड़ गया है। उनकी प्रेम कहानी चार साल से चल रही थी।
Trending Videos
ब्रज की इन तस्वीरों को देख आप यही कहेंगे, ऐ मोहब्बत! तेरे अंजाम पे रोना आया

couples died
- फोटो : अमर उजाला
गोकुलेश के पिता भगवानदास बबीता के पिता बलवीर के मामा लगते हैं। दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना जाना था। चार साल पहले गोकुलेश और बबिता के बीच प्रेम संबंध बन गए थे। जब इनके संबंधों की जानकारी बलवीर को हुई, तो उन्होंने बबीता की शादी कर दी थी। बबीता शादी से खुश नहीं थी। दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे और गुरुवार को दोनों ने एक साथ खुदकुशी कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रज की इन तस्वीरों को देख आप यही कहेंगे, ऐ मोहब्बत! तेरे अंजाम पे रोना आया

couples died
- फोटो : अमर उजाला
सिसक सिसक कर दम तोड़ देने वाली मोहब्बत की ऐसी दास्तानों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। ब्रज में प्रेमी युगल की मौत के जो आंकड़े हैं, वो सोचने पर मजबूर कर देंगे। पिछले पांच सालों में यहां कई प्रेमी युगल की मौत हो चुकी है। इनमें विदेशी और देश के अन्य प्रदेशों के युवक-युवती भी शामिल हैं।
ब्रज की इन तस्वीरों को देख आप यही कहेंगे, ऐ मोहब्बत! तेरे अंजाम पे रोना आया

couples died
- फोटो : अमर उजाला
- जनवरी 2018 ललितपुर के प्रेमी युगल ने शाहगंज के बारहखंभा मोहल्ला के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों के बीच पांच साल से प्रेम संबंध थे। युवक की शादी तीन साल पहले कहीं और कर दी गई थी।
- फरवरी 2018 में मथुरा के प्रेमी युगल ने रुनकता में आत्महत्या की। दोनों के शव पेड़ पर लटके मिले।
- अप्रैल 2018 में फिरोजाबाद के प्रेमी युगल ने एत्मादपुर में खुदकुशी की। उनके शव पेड़ से लटके मिले।
- फरवरी 2018 में मथुरा के प्रेमी युगल ने रुनकता में आत्महत्या की। दोनों के शव पेड़ पर लटके मिले।
- अप्रैल 2018 में फिरोजाबाद के प्रेमी युगल ने एत्मादपुर में खुदकुशी की। उनके शव पेड़ से लटके मिले।
विज्ञापन
ब्रज की इन तस्वीरों को देख आप यही कहेंगे, ऐ मोहब्बत! तेरे अंजाम पे रोना आया

couples died
- फोटो : अमर उजाला
- नवंबर 2017 : बोदला निवासी युवक और पड़ोस की युवती ने सिकंदरा के इंडस्ट्रियल एरिया में आत्महत्या कर ली थी।
- जून 2017 : थाना हरीपर्वत के खंदारी में प्रेमी-प्रेमिका के शव एक ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिलने थे। प्रेमिका ने प्रेमी को अपने घर बुलाया था। इसके बाद दोनों ने कमरे में एक ही कपड़े से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
- जून 2017 : थाना हरीपर्वत के खंदारी में प्रेमी-प्रेमिका के शव एक ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिलने थे। प्रेमिका ने प्रेमी को अपने घर बुलाया था। इसके बाद दोनों ने कमरे में एक ही कपड़े से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी।