{"_id":"5fa1914d24c1cf20110fb59f","slug":"psycho-killer-remand-in-case-of-woman-brutally-murdered-crime-news","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"साइको किलर ने बरामद कराया आला-ए-कत्ल, हत्या कर जमीन में गाड़े थे शरीर 14 टुकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साइको किलर ने बरामद कराया आला-ए-कत्ल, हत्या कर जमीन में गाड़े थे शरीर 14 टुकड़े
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Wed, 04 Nov 2020 12:15 AM IST
विज्ञापन
पुलिस के साथ आया हत्यारोपी सर्वेश और पूती देवी का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
इटावा के भरथना कस्बा निवासी पूती देवी की हत्या करने के बाद शरीर के 14 टुकड़े कर जमीन में गाड़ने वाले साइको किलर को मंगलवार को पुलिस रिमांड पर लेकर आई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आला-ए-कत्ल कुल्हाड़ी बरामद की। इसके साथ ही बाइक व एक गड्ढे से कुछ हड्डियां भी बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ कर कई और राज उगलवाने का प्रयास कर रही है।
Trending Videos
हत्यारोपी सर्वेश और पूती देवी का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
मंगलवार सुबह आठ बजे पुलिस सर्वेश यादव को जेल से रिमांड पर लेकर आई। उसे बरुआ नदी के पास ले गए। वहां उसने एक जगह पर शव दफनाने की बात कही। पुलिस ने खोदाई कराई तो वहां पूती देवी की हड्डियां बरामद हुईं। आरोपी ने अपने घर की छत से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व बहनोई आदेश निवासी मईखेड़ा के यहां से बाइक बरामद कराई। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी ने गड़ासा से टुकड़े करने की बात पुलिस को बताई थी।
संबंधित खबर- साइको किलरः शव दफनाने के बाद उस पर पौधा लगाता था, 19 की उम्र में की पहली हत्या, मां को मारने में नहीं कांपे हाथ
संबंधित खबर- साइको किलरः शव दफनाने के बाद उस पर पौधा लगाता था, 19 की उम्र में की पहली हत्या, मां को मारने में नहीं कांपे हाथ
विज्ञापन
विज्ञापन
पकड़े गए आरोपियों की जानकारी देते एसपी मैनपुरी
- फोटो : अमर उजाला
रिमांड के दौरान कुल्हाड़ी से टुकड़े करने की बात बताई। पूती देवी हत्याकांड से जुड़े आला ए कत्ल व अन्य सबूत हाथ लगने के बाद पुलिस ने सोमवार को ही उसे वापस जेल भेज दिया। कार्रवाई प्रक्रिया के दौरान प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह, सर्विलांस प्रभारी जोगिंदर सिंह, थानाध्यक्ष एलाऊ सुरेश चंद्र शर्मा आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
महिला का फाइल फोटो और हत्यारोपी
- फोटो : अमर उजाला
यह है मामला
बता दें कि जनपद इटावा के भरथना कस्बे के मोहल्ला कृष्णानगर निवासी महिला पूती देवी को 20 सितंबर को किशनी के गांव बरुआ नद्दी निवासी सर्वेश यादव बाइक पर बैठाकर लाया था। उसने महिला को आवास व सरकारी सहायता दिलाने का लालच दिया था। इसके बाद अपने मामा संतोष निवासी नगला परसादी थाना बिधूना जिला औरैया के साथ शादी का दबाव बनाने लगा। मना करने पर सर्वेश ने पूती देवी की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
बता दें कि जनपद इटावा के भरथना कस्बे के मोहल्ला कृष्णानगर निवासी महिला पूती देवी को 20 सितंबर को किशनी के गांव बरुआ नद्दी निवासी सर्वेश यादव बाइक पर बैठाकर लाया था। उसने महिला को आवास व सरकारी सहायता दिलाने का लालच दिया था। इसके बाद अपने मामा संतोष निवासी नगला परसादी थाना बिधूना जिला औरैया के साथ शादी का दबाव बनाने लगा। मना करने पर सर्वेश ने पूती देवी की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
विज्ञापन
हत्यारोपी संतोष और सर्वेश
- फोटो : अमर उजाला
शरीर के 14 टुकड़े करने के बाद उन्हें खेत में अलग-अलग जगह पर गाड़ दिए था। 10 अक्तूबर को पूती देवी का नरमुंड मिलने के बाद देवर ने सर्वेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। करीब एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए सर्वेश व मामा संतोष को जेल भेज दिया था।