फिरोजाबाद जिले में बारिश ने कहर बरपाया है। अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश के दौरान हुए हादसों में एक मासूम और ग्रामीण की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं। शिकोहाबाद के बंशी नगर में गुरुवार को बारिश के दौरान पुराना मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में सात साल के बालक की मौत हो गई, जबकि पुलिसकर्मी समेत सात लोग घायल हुए हैं। जसराना के गांव नगला गवे में अलसुबह दीवार गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। फरिहा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कन्या प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि स्कूल बंद था, अन्यथा हादसा हो सकता था। अवागढ़ रोड पर एक मकान गिरने से कई लोग घायल हुए हैं।
टूंडला क्षेत्र के गांव नगला सदा में भी दीवार गिरने से हादसा हुआ, जिसमें बुजुर्ग समेत दो घायल हो गए। भारी वर्षा के कारण गांव चुलाहवली स्थित पोखर ओवर फ्लो होने के कारण उसके किनारे स्थित मकान गिरने की स्थिति में आ गए। इसकी जानकारी पर लेखपाल और ब्लॉक कर्मचारी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को मकान खाली करने को कहा है।
टूंडला क्षेत्र के गांव नगला सदा में भी दीवार गिरने से हादसा हुआ, जिसमें बुजुर्ग समेत दो घायल हो गए। भारी वर्षा के कारण गांव चुलाहवली स्थित पोखर ओवर फ्लो होने के कारण उसके किनारे स्थित मकान गिरने की स्थिति में आ गए। इसकी जानकारी पर लेखपाल और ब्लॉक कर्मचारी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को मकान खाली करने को कहा है।