सब्सक्राइब करें

बारिश का कहर: फिरोजाबाद में मासूम समेत दो की मौत, कई मकान गिरे, पुलिसकर्मी समेत 10 से अधिक घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 22 Sep 2022 12:17 PM IST
विज्ञापन
two died due to house collapse during heavy rain in Firozabad
बारिश के दौरान हुए कई हादसे - फोटो : अमर उजाला
loader
फिरोजाबाद जिले में बारिश ने कहर बरपाया है। अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश के दौरान हुए हादसों में एक मासूम और ग्रामीण की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं। शिकोहाबाद के बंशी नगर में गुरुवार को बारिश के दौरान पुराना मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में सात साल के बालक की मौत हो गई, जबकि पुलिसकर्मी समेत सात लोग घायल हुए हैं। जसराना के गांव नगला गवे में अलसुबह दीवार गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। फरिहा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कन्या प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि स्कूल बंद था, अन्यथा हादसा हो सकता था। अवागढ़ रोड पर एक मकान गिरने से कई लोग घायल हुए हैं।

टूंडला क्षेत्र के गांव नगला सदा में भी दीवार गिरने से हादसा हुआ, जिसमें बुजुर्ग समेत दो घायल हो गए। भारी वर्षा के कारण गांव चुलाहवली स्थित पोखर ओवर फ्लो होने के कारण उसके किनारे स्थित मकान गिरने की स्थिति में आ गए। इसकी जानकारी पर लेखपाल और ब्लॉक कर्मचारी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को मकान खाली करने को कहा है। 
Trending Videos
two died due to house collapse during heavy rain in Firozabad
मासूम शिवम का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
शिकोहाबाद के बंशी नगर में गुरुवार की सुबह सुनील का पुराना मकान धराशायी हो गया। जिसके मलबे में परिवार के लोग दब गए। सुनील के छह वर्षीय पुत्र शिवम की मौत हो गई। सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
two died due to house collapse during heavy rain in Firozabad
जसराना में मकान की दीवार गिरी - फोटो : अमर उजाला
जसराना के गांव नगला गवे निवासी ईशाक अली (57) पुत्र असगर अली अपने पुत्र जाहिद अली (13) के साथ घर के बाहर बने छप्पर में सो रहे थे। गुरुवार की सुबह चार बजे तेज बरसात के चलते दीवार गिर गई। मलबे में दबकर जहां ईशाक अली की मौके पर ही मौत हो गई, उसका पुत्र जाहिद अली घायल हो गया। 
two died due to house collapse during heavy rain in Firozabad
तहसीलदार और लेखपाल मौके पर पहुंचे - फोटो : अमर उजाला
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने मलबे में दबे अधेड़ को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर एसडीएम विवेक राजपूत, तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह एवं पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की बात कही।
 
विज्ञापन
two died due to house collapse during heavy rain in Firozabad
दीवार गिरने से बुजुर्ग और बालक घायल हुआ - फोटो : अमर उजाला
टूंडला के गांव नगला सदा में मकान की दीवार दुकान पर गिरने से दुकान में बैठे 65 वर्षीय तोड़ी सिंह और सात वर्षीय अर्पित पुत्र योगेश मलबे के नीचे दब गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed