{"_id":"687bbba41983060a530d94f3","slug":"up-police-and-ats-exposed-big-conversion-racket-10-accused-arrested-links-to-terrorist-organization-isis-2025-07-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आगरा धर्मांतरण केस: छह राज्यों से 10 आरोपी गिरफ्तार, अमेरिका सहित कई देशों में फैला नेटवर्क; ISIS से जुड़े तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा धर्मांतरण केस: छह राज्यों से 10 आरोपी गिरफ्तार, अमेरिका सहित कई देशों में फैला नेटवर्क; ISIS से जुड़े तार
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 19 Jul 2025 09:07 PM IST
सार
आगरा में दो सगी बहनें गायब हो गईं थीं। मामले में पुलिस ने जांच की तो बड़े गिरोह का खुलासा हुआ। 10 आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया।
विज्ञापन

आरोपियों को कोर्ट में ले जाती पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आगरा में सदर क्षेत्र की रहने वाली दो सगी नाबालिग बहनों के अपहरण और धर्मांतरण के मामले में आगरा पुलिस ने शनिवार को बड़ा खुलासा करते हुए छह राज्यों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। धर्मांतरण गिरोह से जुड़े सभी आरोपी नाबालिग लड़कियों को साजिश का शिकार बनाते थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से 10 दिन की रिमांड मिल गई। यह गिरोह छांगुर बाबा गिरोह से अलग है।
Trending Videos

धर्मांतरण गिरोह।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
24 मार्च को सदर क्षेत्र निवासी दो सगी बहनें घर से गायब हो गई थीं। इस मामले में आगरा पुलिस को कई सुराग मिले। जिसके बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ने मामले का संज्ञान लिया। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार और एटीएस ने मिलकर कोलकाता से शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने एक युवती सहित आठ अन्य आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। धर्मांतरण कराने वाले इस गिरोह के तार अमेरिका, कनाडा सहित कई देशों तक फैले हुए हैं। इस गिरोह के तार आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने के साक्ष्य भी पुलिस को मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कोर्ट परिसर में रही सुरक्षा पुख्ता।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में कम उम्र की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर, लव जिहाद एवं अन्य तरीकों से प्रभावित कर धर्मांतरण का काम किया जा रहा था। गिरोह के काम करने का तरीका आतंकी संगठन आईएसआईएस के सिग्नेचर स्टाइल में था। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल एक पीड़िता की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह धर्मांतरण और कट्टरपंथ के बाद एके-47 के साथ नजर आ रही है। इससे आईएसआईएस से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं।

छह राज्यों से पकड़े आरोपी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यूपी समेत छह राज्यों से पकड़े गए आरोपी
आरोपी राज्य
आयशा उर्फ एसबी कृष्णा - गोवा
अली हसन उर्फ शेखर राय - कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
ओसामा - कोलकाता
रहमान कुरैशी - आगरा
अब्बू तालिब - खालापार, मुजफ्फरनगर (यूपी)
अबुर रहमान - देहरादून (उत्तराखंड)
मोहम्मद अली - जयपुर (राजस्थान)
जुनैद कुरैशी - जयपुर
मुस्तफा उर्फ मनोज - दिल्ली
मोहम्मद अली - जयपुर
आरोपी राज्य
आयशा उर्फ एसबी कृष्णा - गोवा
अली हसन उर्फ शेखर राय - कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
ओसामा - कोलकाता
रहमान कुरैशी - आगरा
अब्बू तालिब - खालापार, मुजफ्फरनगर (यूपी)
अबुर रहमान - देहरादून (उत्तराखंड)
मोहम्मद अली - जयपुर (राजस्थान)
जुनैद कुरैशी - जयपुर
मुस्तफा उर्फ मनोज - दिल्ली
मोहम्मद अली - जयपुर
विज्ञापन

दीवानी परिसर में तैनात फोर्स।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कोर्ट को पुलिस ने बनाया छावनी
धर्मांतरण के आरोप में अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपियों को आगरा लेकर आई थी। उन्हें शनिवार शाम 4:35 बजे दीवानी में सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। दीवानी परिसर को पूरी तरह से खाली करा लिया गया था। कई थानों की पुलिस ने घेरा बनाकर आरोपियों की पेशी कराई। पेशी के बाद पुलिस को आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मिल गई।
ये भी पढ़ें-एक्सप्रेस-वे पर दिल दहला देने वाला मंजर: कार में खून से सनी लाशें, मदद के लिए चीखते लोग; कटर से काटकर निकाला
धर्मांतरण के आरोप में अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपियों को आगरा लेकर आई थी। उन्हें शनिवार शाम 4:35 बजे दीवानी में सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। दीवानी परिसर को पूरी तरह से खाली करा लिया गया था। कई थानों की पुलिस ने घेरा बनाकर आरोपियों की पेशी कराई। पेशी के बाद पुलिस को आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मिल गई।
ये भी पढ़ें-एक्सप्रेस-वे पर दिल दहला देने वाला मंजर: कार में खून से सनी लाशें, मदद के लिए चीखते लोग; कटर से काटकर निकाला