{"_id":"6893737f7b92eabf830714f9","slug":"uttarakhand-cloud-burst-five-aircraft-carrying-relief-material-and-team-of-114-soldiers-left-from-agra-2025-08-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Cloud Burst: आगरा से भेजी गई मदद...पांच विमानों में 13.5 टन राहत सामग्री, 114 जवान भी पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Cloud Burst: आगरा से भेजी गई मदद...पांच विमानों में 13.5 टन राहत सामग्री, 114 जवान भी पहुंचे
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 06 Aug 2025 08:54 PM IST
सार
उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आई तबाही के बाद सेना की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। आगरा एयरफोर्स स्टेशन से भी पांच विमान राहत साग्रमी लेकर उत्तराखंड पहुंचे हैं।
विज्ञापन
सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आई तबाही के बाद सेना की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आगरा एयरफोर्स स्टेशन से भी मदद भेजी गई है। सी-295 और एएन-32 सहित 5 विमान से आगरा एयरफोर्स स्टेशन से 114 जवान भेजे गए हैं। वह अपने साथ 13.5 टन आपदा राहत सामग्री लेकर गए हैं। इसके अलावा आगे के ऑपरेशन के लिए बरेली में एमआई 17 और एएलएच एमके-3 को हाईअलर्ट पर रखा गया है।
Trending Videos
रेस्क्यू ऑपरेशन।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। खीरगंगा नदी में पहाड़ी से आया सैलाब अपने साथ 25-30 होटल, घरों और होम स्टे को बहा ले गया। 4 लोगों की माैत हुई थी। 60-70 लापता हो गए। धराली का मुख्य बाजार पूरी तरह से तबाह हो गया। इस घटना के बाद सेना की ओर से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। इसके लिए आगरा और बरेली एयरफोर्स स्टेशन को रात में ही सक्रिय कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहत सामग्री लेकर पहुंचे जवान।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आगरा एयरफोर्स स्टेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां से 114 जवानों को 13.5 टन आपदा राहत सामग्री के साथ सी-295 और एएन-32 सहित 5 विमान से रवाना किया गया है। जवान देहरादून पहुंच चुके हैं। इसके बाद आगे का ऑपरेशन चलाया जाएगा। टीम के पास महत्वपूर्ण बचाव सामग्री है। भारतीय वायुसेना सुबह घने कोहरे और बारिश के कारण उड़ान सीमित होने के बावजूद आपदा से निपटने के लिए नागरिक-सैन्य संयुक्त आपरेशन चला रही है।
आगरा एयरफोर्स स्टेशन।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बड़े बचाव कार्यों में जवान निभा चुके हैं अहम भूमिका
देश-विदेश में आगरा एयरफोर्स स्टेशन के जवान राहत कार्य में अहम भूमिका निभा चुके हैं। दो साल पहले तुर्किये में आए भीषण भूकंप के बाद लोगों की जिंदगी बचाने के लिए आगरा से 60 आर्मी फील्ड अस्पताल की मेडिकल टीम गई थी। खेरिया स्थित टेक्निकल एयरपोर्ट से सुपर हरक्यूलिस विमान में आर्मी फील्ड अस्पताल की 89 सदस्यीय मेडिकल टीम भेजी गई थी।
देश-विदेश में आगरा एयरफोर्स स्टेशन के जवान राहत कार्य में अहम भूमिका निभा चुके हैं। दो साल पहले तुर्किये में आए भीषण भूकंप के बाद लोगों की जिंदगी बचाने के लिए आगरा से 60 आर्मी फील्ड अस्पताल की मेडिकल टीम गई थी। खेरिया स्थित टेक्निकल एयरपोर्ट से सुपर हरक्यूलिस विमान में आर्मी फील्ड अस्पताल की 89 सदस्यीय मेडिकल टीम भेजी गई थी।
विज्ञापन
आगरा एयरफोर्स स्टेशन।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
टीम के पास बेड तैयार करने की सुविधा भी थी। इसी साल मार्च में म्यांमार में आए भूकंप के बाद भारत ने आपरेशन ब्रह्मा शुरू किया गया था। आगरा से 118 सदस्यीय मेडिकल टीम को भेजा गया था। 2 सी-130 विमानों से टीम को हिंडन एयरबेस भेजा गया था। टीम के साथ 60 बेड का अस्पताल, एक्सरे और जांच मशीन भी शामिल थीं।
ये भी पढ़ें-UP: PWD कार्यालय में बाबू को पीटा...ठेकेदार ने कुर्सी से खींचकर जमीन पर पटका, फिर किया ऐसा हश्र; देखें वीडियो
ये भी पढ़ें-UP: PWD कार्यालय में बाबू को पीटा...ठेकेदार ने कुर्सी से खींचकर जमीन पर पटका, फिर किया ऐसा हश्र; देखें वीडियो