{"_id":"5e58d46dbeab98c7cb1b54e3","slug":"women-s-t20-world-cup-deepti-sharma-completed-half-century-of-wickets","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"महिला टी-20 वर्ल्ड कप: आगरा की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पूरा किया विकेटों का अर्धशतक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महिला टी-20 वर्ल्ड कप: आगरा की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पूरा किया विकेटों का अर्धशतक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 28 Feb 2020 02:31 PM IST
विज्ञापन
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा
- फोटो : अमर उजाला
क्रिकेट में आगरा के खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर इतिहास रच रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाली ताजनगरी की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने एक और मील का पत्थर छूते हुए विकेटों का अर्धशतक पूरा कर लिया है। टी-20 में ऐसा करने वाली वो चौथी महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
Trending Videos
दीपक चाहर और राहुल चाहर
क्रिकेट के मैदान में आगरा के खिलाड़ी लगातार धूम मचा रहे हैं। फिर बात चाहे महिला क्रिकेट की हो या पुरुष। हॉल ही में आगरा के दीपक चाहर ने टी-20 क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। उन्हीं के रिश्ते के भाई राहुल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। वो भी एक बार टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिकेटर पूनम यादव, दीप्ति शर्मा
महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो वहां भी पूनम यादव और दीप्ति शर्मा अपने प्रदर्शन से लगातार झंडे गाड़ रहीं हैं। बृहस्पतिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए विश्वकप के लीग मुकाबले में दीप्ति ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सूजी बेस्ट को पवेलियन भेजा। इसी के साथ उन्होंने टी-20 में 50 विकेट का आंकड़ा छू लिया है। यह कारनामा करने वाली वो चौथी भारतीय हैं। उनसे पहले आगरा की ही पूनम यादव, पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी और एकता विष्ट ही इस मंजिल तक पहुंच पाईं हैं।
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा
- फोटो : Amar Ujala
एकता और झूलन का रिकॉर्ड रहेगा निशाने पर
विश्व कप में दीप्ति के निशाने पर एकता विष्ट और पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी का रिकॉर्ड रहेगा। एकता ने जहां 42 मैच में 53 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं, वही झूलन ने 68 मैच में 57 विकेट लिए हैं। दीप्ति विश्वकप के बचे हुए मैच में 3 विकेट और ले लेतीं है, तो वो एकता की बराबरी भी कर लेंगी।
विश्व कप में दीप्ति के निशाने पर एकता विष्ट और पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी का रिकॉर्ड रहेगा। एकता ने जहां 42 मैच में 53 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं, वही झूलन ने 68 मैच में 57 विकेट लिए हैं। दीप्ति विश्वकप के बचे हुए मैच में 3 विकेट और ले लेतीं है, तो वो एकता की बराबरी भी कर लेंगी।
विज्ञापन
क्रिकेटर पूनम यादव
- फोटो : अमर उजाला
पूनम भी 100 विकेट के करीब
भारतीय महिला टीम की गेंदबाज पूनम यादव भी 100 विकेट का का जादुई आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गईं हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने एक विकेट लिया। इसी के साथ उनके विकेटों की संख्या 93 हो गई है। आगरा की रहने वाली पूनम भारत की ओर से सर्वाधिक टी-20 विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।
भारतीय महिला टीम की गेंदबाज पूनम यादव भी 100 विकेट का का जादुई आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गईं हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने एक विकेट लिया। इसी के साथ उनके विकेटों की संख्या 93 हो गई है। आगरा की रहने वाली पूनम भारत की ओर से सर्वाधिक टी-20 विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।